सिरसा जिले में विद्यार्थियों को टमाटर सॉस, नर्सरी, व केचुआ खाद बनाने की दी जाएगी ट्रेनिंग, दिन में 6 घंटे लगेगी क्लास

सिरसा जिले में विद्यार्थियों को टमाटर सॉस, नर्सरी, व केचुआ खाद बनाने की दी जाएगी ट्रेनिंग, दिन में 6 घंटे लगेगी क्लास
X

Khetkhajana

सिरसा जिले में विद्यार्थियों को टमाटर सॉस, नर्सरी व केचुआ खाद बनाने की दी जाएगी ट्रेनिंग, दिन में 6 घंटे लगेगी क्लास

सिरसा जिले के विद्यार्थी टमाटर की सॉस, नर्सरी, ऑर्गेनिक व केंचुआ खाद बनाना सीखेंगे। विभाग द्वारा विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। ये ट्रेनिंग 12 दिन तक चलेगी। जिसमें 720 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण में 11वीं और 12वीं कक्षा के कुल 50 विद्यार्थी प्रशिक्षण लेंगे। जिसके बाद जिलेभर के सभी स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

समग्र शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास बढ़ाने के उद्देश्य ये इनक्यूबेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिसके तहत विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित शिक्षा दी जाती है। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुस्सर में एग्रीकल्चर का सेंटर बनाया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को कृषि से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी। इसी सेंटर पर 10 मई से 29 मई तक शिविर लगाया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को टमाटर का सॉस बनाना, ऑर्गेनिक खाद बनाना, केंचुआ खाद बनाना व किस प्रकार से नर्सरी चलाई जाती है इसके संबंध में सिखाया जाएगा। प्रत्येक दिन विद्यार्थी की 6 घंटे की क्लास लगाई जाएगी। इस क्लास में वोकेशनल टीचर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा दिया जाएगा। विद्यार्थियों की ट्रेनिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण मैं राजकीय स्कुल कुस्सर  के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

जिले में बनाए हैं तीन इनक्यूबेशन सेंटर

समग्र शिक्षा विभाग की ओर से एनएसक्यूएफ के तहत जिला में तीन इनक्यूबेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें विद्यार्थियों के कौशल विकास को लेकर शिक्षा दी जाएगी। आरोही सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालआना में ब्यूटी एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है। जिसमें छात्राओं को रोज वाटर, ब्यूटी पार्लर और नर्सिंग का काम सिखाया जाता है। वहीं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुस्सर में कृषि का सेंटर बनाया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को कृषि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है। तीसरा सेंटर राजकीय स्कूल ऐलनाबाद में बनाया गया है जिसमें विद्यार्थियों को आईटी से संबंधित ज्ञान दिया जाता है।

कस्सर के विद्यार्थियों को पहले चरण में ट्रेनिंग दी जाएगी

कुस्सर सेंटर में विद्यार्थियों की ट्रेनिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुस्सर के विद्यार्थियों को ही ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद जिलेभर के जिन स्कूलों में कृषि विषय है वहां पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका शेड्यूल पहले चरण की ट्रेनिंग के बाद जारी किया जाएगा। पहले चरण में वोकेशनल टीचर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोजेक्ट बनाना सीखाएंगे। बाद में पंचकूला से स्पेशल ट्रेनर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देंगे।

जिला के कुस्सर इनक्यूबेशन सेंटर में 12 दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को प्रत्येक दिन 6 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके तहत विद्यार्थियों को टमाटर सॉस, नर्सरी, अर्गेनिक खेती व केचुआ खाद बनानी सिखाई जाएगी। इस ट्रेनिंग कैंप में स्कूल के 50 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे

Tags:
Next Story
Share it