गुड़िया खेड़ा में घर-घर जल रहा गेहूं का भूसा और कपास की लकड़ी, कौन है ये शख्स जो लोगों के सोने का करता है इंतजार, किसानों को सता रहा खेतों में लगी सोलर चोरी होने का डर

गुड़िया खेड़ा में घर-घर जल रहा गेहूं का भूसा और कपास की लकड़ी, कौन है ये शख्स जो लोगों के सोने का करता है इंतजार, किसानों को सता रहा खेतों में लगी सोलर चोरी होने का डर
X

Khetkhajana

गुड़िया खेड़ा में घर-घर जल रहा गेहूं का भूसा और कपास की लकड़ी, कौन है ये शख्स जो लोगों के सोने का करता है इंतजार, किसानों को सता रहा खेतों में लगी सोलर चोरी होने का डर

ग्रामीण किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की कटाई के बाद अब बिजाई का काम शुरू किया हुआ है नरमा और कपास की बिजाई का सीजन चल रहा है जिस कारण किसानों का लगभग पूरा दिन खेतों में ही चला जाता है घर आकर थके हारे किसान नहा कर और खाना खाकर सोने के लिए चले जाते हैं लेकिन उन्हें क्या पता है कि उनके घर के बाहर पड़ी नरमा और कपास की लकड़ी व गेहूं के भूसे पर किसी ने आंख गढ़ाई हुई है ग्रामीणों का अब एक नया दुश्मन पैदा हो गया है जो ग्रामीणों के सोने का इंतजार करता है और घरों के बाहर पड़े भूसे और लकड़ियों के ढेर को आग लगाकर जला रहा है ।

सिरसा के गांव गुड़िया खेड़ा में पिछले 2 दिनों से लोगों का काफी नुकसान हो रहा है गली गली में पड़ी लोगों की गेहूं की पराली और लकड़ियों के ढेर को रात के अंधेरे में कोई जला रहा है आखिर कौन है यह शख्स जिसे लोगों का रत्ती भर भी डर नहीं है आखिर गांव के भोले भाले लोगों के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है इतना ही नहीं ग्रामीण किसानों को अब अपने खेतों में लगी सोलर चोरी होने का भी डर सता रहा है गांव के कई किसानों का कहना है कि फरवरी और मार्च में हुई बेमोसमी बरसात में पहले से ही गेहूं और सरसों का काफी नुकसान कर दिया है रही सही कसर इस चोर ने पूरी कर दी है जहां किसानों को अपनी फसल बर्बादी पर मुआवजा आने का इंतजार है वही अब किसानों को एक नया डर सताने लगा है क्या उनका भूसा और लकड़ी सुरक्षित रह पाएंगे? क्या इस रहस्यमई शख्स के बारे में कुछ पता चल पाएगा यह तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और आने वाले दिन ही बता सकते हैं?

Tags:
Next Story
Share it