जिस स्कूल की दाखिला फीस है 5 लाख रूपये, उस स्कूल में फ्री पढेगे गरीब घरों के बच्चे, देनी होगी छोटी सी परीक्षा, 16 मई से आवेदन शुरू

जिस स्कूल की दाखिला फीस है 5 लाख रूपये, उस स्कूल में फ्री पढेगे गरीब घरों के बच्चे, देनी होगी छोटी सी परीक्षा, 16 मई से आवेदन शुरू
X

Khetkhajana

जिस स्कूल की दाखिला फीस है 5 लाख रूपये, उस स्कूल में फ्री पढेगे गरीब घरों के बच्चे, देनी होगी छोटी सी परीक्षा, 16 मई से आवेदन शुरू

देश के प्रतिष्ठित द दून स्कूल में अब गरीब घरों के मेधावी बच्चे निशुल्क पढ़ सकेंगे। दाखिले के लिए प्री परीक्षा 16 जुलाई को तय की गई है। इसी महीने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत सातवीं और आठवीं में दाखिले निश्चित नहीं है। प्रवेश के लिए प्री परीक्षा का शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। इसे पास करने के बाद मुख्य परीक्षा का आवेदन शुल्क 26 हजार रुपये पूरी तरह से इन मेधावियों के लिए माफ होगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई निशुल्क होगी।

ऑनलाइन होंगे आवेदन

द दून स्कूल इसी महीने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। स्कूल की वेबसाइट https://www.doonschool.com/ पर आवेदन करने का फॉर्म खुलेगा। किसी भी प्रदेश के अभिभावक अपने बच्चे के दून स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे  मेंस एग्जाम पास करने के बाद  स्कूल चुने जाएंगे, उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 से 120 प्रतिशत तक   स्कॉलरशिप दी जाएगी।  उन बच्चों की  पढ़ाई, हॉस्टल, खानपान से लेकर  यात्रा तक का खर्च भी स्कूल उठाएगा  अगर स्कूल के पांच, सात, 10 बच्चे भी ऐसे मिलते हैं  तो उन्हें दाखिला मिल सकता है

सातवी, आठवीं में होंगे दाखिले, फीस के साथ आने- जाने का खर्चा भी स्कूल देगा

Tags:
Next Story
Share it