आत्महत्या कर रहे एक युवक की जान बचाई डायल 112 ने, जानिए पूरा मामला

by

 

Khetkhajana

आत्महत्या कर रहे एक युवक की जान बचाई डायल 112 ने, जानिए पूरा मामला

मामला नारनौल का है जहां एक युवा को डायल 112 टीम ने आत्महत्या करने से रोका किसी निजी परेशानी के कारण यह युवा अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा था लेकिन डायल 112 टीम ने कुछ ही मिनटों में पहुंचकर इस व्यक्ति का जीवन बचा लिया।

वही पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12:25 पर डायल 112 टीम को सूचना मिली थी यह सूचना आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के परिजनों ने दी मौके पर डायल 112 टीम ने पहुंचकर इस व्यक्ति की जान को बचा लिया

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब उन्हें यह सूचना मिली थी तो उन्होंने बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचकर चंद मिनटों में उस युवक को बचा लिया। डायल 112 टीम ईआरव गाड़ी पर तैनात ईएसआई राजेंद्र, एसपीओ महेश व ड्राइवर अमन ने मौके पर पहुंचकर इस युवा को आत्महत्या करने से पहले ही पकड़ लिया

READ MORE  Haryana Summer Holidays: छुट्टियों में गुरु जी ऑनलाइन जांचेंगे शिष्यों का होमवर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *