15 मई से गूगल फॉर्म ऐप बंद करेगा शिक्षा विभाग, अब मैटर ऐप के जरिए पढ़ाई जाएगी पहली से तीसरी कक्षा

by

Khetkhajana

15 मई से गूगल फॉर्म ऐप बंद करेगा शिक्षा विभाग, अब मैटर ऐप के जरिए पढ़ाई जाएगी पहली से तीसरी कक्षा

पहली से तीसरी कक्षा के अवलोकन और स्पाट असेसमेंट गतिविधियां अब गूगल फार्म की बजाय निपुण हरियाणा मेंटर एप पर होंगी। 15 मई से गूगल फार्म बंद होने जा रहा है। भविष्य में अब कक्षा एक से तीन के सभी अवलोकन निपुण हरियाणा एप द्वारा ही किए जाएंगे। यह एप हरियाणा के सभी एबीआरसी (असिस्टेंट ब्लाक रिसोर्स को-आर्डिनेटर) और ब्लाक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता मैं विशेष मेंटरिंग का कार्य करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।

इस एप के जरिये एबीआरसी, बीआरपी स्कूल विजिट शेड्यूल बनाने, कक्षा अवलोकन व विद्यार्थियों का स्पोट असेसमेंट, शिक्षक के लिए फीडबैक देने और अपने आवंटित क्लस्टर या खंड के स्कूल व शिक्षक के साथ एप में लिंक और कलस्टर रिव्यू मीटिंग का कार्य कर सकेंगे।

प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों के लिए एक स्कूल स्तर का निपुण पोर्टल बनाया गया। इसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों के मुखिया यह दर्ज करेंगे कि कौन सा शिक्षक कक्षा एक से तीन में से कौन सी कक्षा पढ़ा रहा है। इसके बिना एबीआरएसी, बीआरपी द्वारा एप पर मेंटरिंग नहीं की जा सकेगी। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयक और ब्लाक शिक्षा अधिकारी और खंड संसाधन संयोजकों को 12 मई को पत्र प्रेषित कर नए एप को डाउनलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के सभी प्राथमिक शिक्षकों, एबीआरसी, बीआरपी और शिक्षकों को विभाग द्वारा दिए गए टेब और अपने एंड्रायड मोबाइल में इस एप का इस्तेमाल करना होगा ।

READ MORE  शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 20000 से अधिक रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती: कंवर पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *