जंगल में जुआ खेलते पकड़े गए सात जुआरी, 9 मोबाइल समेत 27 हजार रूपये की रकम बरामद

by

Khetkhajana

जंगल में जुआ खेलते पकड़े गए सात जुआरी, 9 मोबाइल समेत 27 हजार रूपये की रकम बरामद

शहर से लगे तुमाडबरी जंगल में शुक्रवार रात पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए ताश से जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 23070 रुपए नकदी सहित 06 मोटर सायकल एवं 09 नग मोबाइल जब्त किया गया है।

थाना महासमुन्द्र एवं सायबर सेल की टीम को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तुमाडबरी जंगल नीलगिरी पेड़ के नीचे कुछ लोग रुपये पैसों से हार-जीत का दांव लगाकर 52पती ताश से काट पती जुआ खेल रहे है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना महासमुद्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मनोज कुमार रात्रे निवासी बम्हनी, रामाधार चन्द्राकर निवासी खरोरा, राहुल पाण्डे निवासी रमन टोला, छज्जु लाल साहू निवासी वार्ड क्रमांक 7 नयापारा, रितिक चन्द्राकर निवासी खरोरा, समीर खान निवासी नयापारा वार्ड क्रमांक 06, करन रामटेके निवासी नयापारा वार्ड क्रमांक 1.07 को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा।

READ MORE  बिजली कनेक्शन से 100 गुना सस्ता पड़ेगा यह ट्यूबवेल कनेक्शन, दिन और रात चलेंगे ट्यूबवेल, नहीं आएगा कोई बिल, बस जान लीजिए इतनी सी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *