10वीं के बाद आईटीआई पास छात्र अब कॉलेज में ले सकेंगे दाखिला, आईटीआई पास युवाओं को बारहवीं पास माना जाएगा

10वीं के बाद आईटीआई पास छात्र अब कॉलेज में ले सकेंगे दाखिला, आईटीआई पास युवाओं को बारहवीं पास माना जाएगा
X

10वीं के बाद आईटीआई पास छात्र अब कॉलेज में ले सकेंगे दाखिला, आईटीआई पास युवाओं को बारहवीं पास माना जाएगा

खेत खजाना। दसवीं कक्षा पास करने के बाद दो साल की आईटीआई करने वाले युवाओं को बारहवीं पास माना जाएगा। ये आईटीआई पास छात्र सीधा स्नातक डिग्री में दाखिला ले सकेंगे। दसवीं के बाद विद्यार्थी दो साल का कोर्स करता है, तो 12वीं की हिंदी या अंग्रेजी भाषा में से कोई एक भाषा उत्तीर्ण करने के बाद बोर्ड द्वारा संचालित 12वीं परीक्षा के समकक्ष मान्यता होगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आईटीआई पास करने वाले छात्रों को अब 10वीं व 12वीं कक्षा के बराबर मान्यता दिए जाने की परमिशन दे दी गई है। आईटीआई के कोर्स करने के साथ साथ उन्हें 12वीं कक्षा का पास प्रमाण-पत्र मिल जाएगा। जो विद्यार्थी आईटीआई कर लेंगे उन्हें 12वीं कक्षा की पढ़ाई करना जरुरी नहीं है।

Tags:
Next Story
Share it