हरियाणा ओपन बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परिणाम निराशाजनक, 2340 विद्यार्थियों में 64 पास

हरियाणा ओपन बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परिणाम निराशाजनक, 2340 विद्यार्थियों में 64 पास
X

हरियाणा ओपन बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परिणाम निराशाजनक, 2340 विद्यार्थियों में 64 पास

सिरसा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार सायं ओपन बोर्ड का दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जो काफी निराशाजनक रहा है।

जिले का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 18.56 प्रतिशत तो दसवीं का परिणाम 5.77 प्रतिशत रहा है। 12वीं कक्षा में 948 लड़के व 685 लड़कियों सहित 1633 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से मात्र 148 लड़के व 155 लड़कियां ही उत्तीर्ण हुई हैं। जिला में 303 परीक्षार्थी ही ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास कर पाए हैं। दसवीं कक्षा में 762 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 429

10वीं में 5.77 प्रतिशत तो प्रतिशत वारहवीं में 18.56 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण लड़के व 333 लड़कियां शामिल रहे। इनमें से 24 लड़के व 20 लड़कियों ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए हैं।

कंपार्टमेंट का भी जारी हुआ परिणाम : दसवीं में 2340 विद्यार्थियों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी जिनमें सिर्फ 634 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। कंपार्टमेंट तोड़ने में 30.33 प्रतिशत लड़कियां व 25.47 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है। इसी प्रकार 12वीं कंपार्टमेंट की 558 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 149 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

Tags:
Next Story
Share it