अब हरियाणा के सिरसा व कैथल में बनेंगे मदर चाइल्ड अस्पताल, 6-6 करोड़ रुपए जारी

अब हरियाणा के सिरसा व कैथल में बनेंगे मदर चाइल्ड अस्पताल, 6-6 करोड़ रुपए जारी
X

अब हरियाणा के सिरसा व कैथल में बनेंगे मदर चाइल्ड अस्पताल, 6-6 करोड़ रुपए जारी

स्वास्थ्य विभाग देगा पेमेंट, पीडब्ल्यूडी करेगा निर्माण

प्रदेश के कैथल व सिरसा जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 100 100 बेड के दो मदर चाइल्ड केयर अस्पताल बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की तरफ से डिपार्टमेंटल अप्रूवल मिल चुकी है।

निर्माण शुरू कराने को लेकर दोनों जिलों को पहली किश्त के तौर पर 6-6 करोड़ रुपए की सेंक्शन भी कर दी गई है। हेडक्वार्टर लेवल से दोनों जिलों के सीएमओ को लेटर भी भेजा है। जिसमें कहा कि अपने लेवल पर सीएमओ साइट प्लान करेंगे। साइट प्लान होने के बाद ड्राइंग तैयार की जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग इस पैसे को पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर करेगा।

पीडब्ल्यूडी टेंडर लगाएगा। टेंडर लगने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। काम शुरू होने के बाद अगली किश्तें भी जारी हो जाएंगी। कैथल में पुराने अस्पताल की कंडम घोषित हुई बिल्डिंग को तोड़कर यह अस्पताल बनाया जाएगा।

कैथल के सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मदर चाइल्ड केयर अस्पताल निर्माण को लेकर विभाग की तरफ से बजट की पहली किश्त जारी कर दी है। विभाग ने साइट प्लान भी तैयार कर लिया है। अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, लैब, स्टाफ व डॉक्टरों के अलग- अलग रूम समेत अन्य जरूरत का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।

Tags:
Next Story
Share it