5500 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती : चयनित में से किसी की जाएगी नौकरी तो वेटिंग वालों को मिलेगा मौका

by

5500 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती : चयनित में से किसी की जाएगी नौकरी तो वेटिंग वालों को मिलेगा मौका

खेत खजाना: हरियाणा | पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर अब 2018 की पुलिस में भर्ती सामाजिक-आर्थिक आधार के ऑरफन शब्द को लेकर स्पष्ट न होने की वजह से स्क्रूटनी कमेटी ने ही गलती कर दी थी। दरअसल, पांच अंक उन्हें देने थे, जो अनाथ हैं यानी जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है,

लेकिन उन आवेदकों को भी पांच अंक दे दिए गए, जिन्होंने फादरलैस होने का प्रमाण पत्र लगाया था। इस मामले में हाई कोर्ट ने रिवाइज रिजल्ट जारी करने के निर्देशदिए थे। अब कमीशन उन युवाओं को बाहर कर सकता है, जिन्हें गलत नंबर मिले थे। मेरिट लिस्ट बदलने से वेटिंग वालों को मौका मिल सकता है। कमीशन चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

READ MORE  Farmers who install solar LED light trap in Haryana will get huge subsidy, register soon on the portal, know how much benefit will be available

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *