जैन बॉय एण्ड गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल में 250 छात्र-छात्राओं की हुई नेत्र जांच

जैन बॉय एण्ड गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल में 250 छात्र-छात्राओं की हुई नेत्र जांच
X

जैन बॉय एण्ड गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल में 250 छात्र-छात्राओं की हुई नेत्र जांच

रेवाड़ी: जैन बॉय एण्ड गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल में डॉ प्राची जैन रेवाड़ी के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रिंसिपल बिंदिया परनामी के द्वारा किया गया । शिविर में कक्षावार सभी विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गई तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को दवाई व चश्मे भी निशुल्क वितरित किए गए।

फाइल फोटो

इसकी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल बिंदिया परनामी ने बताया की शनिवार को जैन बॉय एण्ड गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल के पहली कक्षा से लेकर 5 वीं कक्षा के 250 छात्र-छात्राओं के निशुल्क नेत्र जांच किए गए साथ ही चश्मे व दवाई भी बच्चों को दी गई है।

फाइल फोटो

इसके साथ ही अभिभावकों ने बताया की जैन बॉय एण्ड गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल में आज शिविर कैंप के माध्यम से बच्चों का नेत्र जांच किया गया है। उन्होंने डॉ प्राची जैन व स्कूल स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आंख हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इसके बिना हमारे जीवन में अंधेरा छा जाता है। इसलिए समय समय पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन होना बहुत जरूरी है। यह स्कूल प्रसाशन का सराहनीय कदम है।

Tags:
Next Story
Share it