किसान सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने के लिए 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन, मिलेंगे 1 हॉर्स पावर से 10 हॉर्स पावर के सोलर पंप

by

Khetkhajana

किसान सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने के लिए 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन, मिलेंगे 1 हॉर्स पावर से 10 हॉर्स पावर के सोलर पंप

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अब किसानों को 75% सब्सिडी के साथ सोलर वाटर पंप दिए जा रहे हैं सोलर कुसुम योजना किसानों को बिजली के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा लागू की गई प्रमुख योजना है, भारत सरकार का यही प्रयास है कि किसानों को सोलर पंप योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके और किसानों की आय और अधिक बेहतर हो सके कुल लागत का सिर्फ 25% भुगतान कर किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकते हैं इस योजना के तहत किसानों को 75% तक बपर सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

बिजली बेच कर कमाई
सोलर पंप का उपयोग सिर्फ खेती और सिंचाई में ही नहीं बल्कि बिजली उत्पादन में भी किया जा सकता है. इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जा सकता है. इसके बाद जो भी बिजली बचती है उसे वितरण कंपनियों को बेचा जा सकता है. अगर आपके पास 4-5 एकड़ जमीन है तो सालाना काफी मात्रा में बिजली का उत्पादन कर आसानी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है

READ MORE  फसल बीमा योजना 2023 की लिस्ट जारी, किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 25 हजार रूपये का फसल बीमा

ऐसे करें आवेदन

अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आवेदक किसान अपनी बिजली विभाग की यूजर आईडी से सोलर पंप के लिए https://pmkusum.hareda.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा, जिससे सोलर वाटर पंप के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी.

30 मई तक करें आवेदन

30 मई तक ये आवेदन किए जा सकते हैं. अधिकांश किसानों ने 5 हार्सपावर, 7.5 हॉर्स पावर और 10 हॉर्स पावर क्षमता के ट्यूबवेल लगवाने के लिए बिजली वितरण निगम में आवेदन दिए थे, सरकार उनको 75 प्रतिशत अनुदान पर उतनी क्षमता का ही सोलर वाटर पंप देने जा रही है. 5 हार्सपावर के सोलर वाटर पंप की कीमत सरफेस व सबमर्सिबल में 78 हजार एवं 79 हजार, 7.5 हार्सपावर में एक लाख 11 हजार व एक लाख 12 हजार, दस हार्स पावर क्षमता में एक लाख 37 हजार व 1.39 हजार की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *