सावधानी जरूरी: आपके मोबाइल फोन का कीमती डाटा चुरा सकता है 'दाम' वायरस, ऐसे करें बचाव

सावधानी जरूरी: आपके मोबाइल फोन का कीमती डाटा चुरा सकता है दाम वायरस, ऐसे करें बचाव
X

सावधानी जरूरी: आपके मोबाइल फोन का कीमती डाटा चुरा सकता है 'दाम' वायरस, ऐसे करें बचाव

खेत खजाना: नई दिल्ली, प्रेट्र राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने एक नए मालवेयर (वायरस) • साइवर सुरक्षा एजेंसी ने नए वायरस 'दाम' को लेकर अलर्ट जारी किया है, जो एंड्रायड फोन को निशाना बना रहा है। यह वायरस काल रिकार्ड, कांटेक्ट, हिस्ट्री और कैमरा के संवेदनशील डाटा में सेंध लगा सकता है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने एंड्रायड यूजर्स को इससे बचने के लिए सतर्क रहने का सुझाव दिया है।

सीईआरटी-इन ने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस वायरस में फोन के सिक्योरिटी चेक को बायपास करने की क्षमता भी देखी गई है। यह वायरस किसी फोन के डाटा को करप्ट करके उसमें रैंसमवेयर भी एक्टिवेट कर सकता है। ऐसी स्थिति में फोन के डाटा के बदले फिरौती की मांग की जाती है। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि सबसे पहले एंटी वायरस और बाकी सिक्योरिटी चेक से बचने की कोशिश करता है। इसमें सफल रहने के बाद वह डाटा में सेंध लगाना शुरू करता है। यह वायरस फोन काल रिकार्डिंग को हैक करने, फोन के पासवर्ड को बदलने, स्क्रीनशॉट लेने, एसएमएस चुराने और फाइलों को डाउनलोड एवं अपलोड करने में भी सक्षम है।

साइवर सुरक्षा एजेंसी ने नए वायरस को लेकर जारी की एडवाइजरी

• काल रिकार्ड, कांटेक्ट, हिस्ट्री और कैमरा में लगा सकता है सेंध

• फोन का सारा डाटा करष्ट करके बदले में मांग सकता है फिरौती

सर्वर पर भेज देता है डाटा

किसी यूजर के फोन में सेंध लगाने के बाद यह वायरस उसके डाटा को अपने सर्वर पर भेजने में सक्षम है। यह एडवांस्ड एनक्रिप्शन स्टैंडर्ड के जरिये फोन के घटा को करप्ट करता है। सारा बटा फोन से डिलीट हो जाता है। और स्टोरेज में केवल 'डाट ईएनसी' या कुछ टेक्स्ट फाइलें दिखाई देती हैं।

बचने के लिए जरूरी कदम

• किसी अनजान और संदिग्ध

वेबसाइट पर न जाएं

फोन में पहुंचने के बाद यह वायरस

• किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

• अज्ञात स्रोत से आए ईमेल या मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें

• किसी अजीव नंबर से आए हुए मैसेज को न खोलें

  पहले सतर्कता बरतें

• शार्ट यूआरएल पर क्लिक करने से

• फोन में एंटी वायरस और एंटी स्पाइवेयर साफ्टवेयर इंस्टाल करें

Tags:
Next Story
Share it