वीआईपी नंबर लेने के लिए लगी लाखों होड़,  21.22 लाख रुपये में बिका 0001नंबर, अन्य नंबरों की देखे लिस्ट 

वीआईपी नंबर लेने के लिए लगी लाखों होड़,  21.22 लाख रुपये में बिका 0001नंबर, अन्य नंबरों की देखे लिस्ट 
X

 वीआईपी नंबर लेने के लिए लगी लाखों में होड़,  21.22 लाख रुपये में बिका 0001नंबर, अन्य नंबरों की देखे लिस्ट 

खेत खजाना, चंडीगढ़ : शहर के लोग जहां महंगी गाड़ियों के शौकिन हैं वहीं अपने वाहन के लिए फैंसी नंबर लेने के लिए भी क्रेजी रहते हैं। रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथारिटी (आरएलए) चंडीगढ़ की तरफ से कराई गई वाहनों के सीएच-01- सीक्यू सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-आक्शन में 0001 नंबर 21 लाख 22 हजार में बिका है। वहीं, 0009 नंबर 11 लाख लाख 10 हजार रुपये में बिका है ।

ई-आक्शन में फ़ैन्सी नंबर 0001 से 9999 सहित पुरानी सीरीज के बचे नंबरों को भी शामिल किया था। इस आक्शन में 24 से 26 मई तक 462 फैंसी नंबरों के लिए बोली लगी थी। इस ई-आक्शन से आरएलए विभाग ने कुल 10 हजार रुपये में बिका है। 2,57,68000 रुपये का राजस्व ई - आक्शन में फैंसी नंबर 0001 जुटाया है।

0009 नंबर 11 लाख 10 हजार रुपए मे बिका है आरएलए ने ई आक्शन से से जुटाया 2,57,68,000 रुपये का राजस्व

इन नंबर की लगी सबसे ज्यादा बोली

Tags:
Next Story
Share it