सिरसा के युवक ने पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ठगे लाखों रूपये, नकली डी.एस.पी बनकर करता रहा लूट, 11 युवाओं से कर चुका है लाखों की ठगी

आरोपी 11 युवाओं से एस.आई., कॉन्स्टेबल व होम गार्ड में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है।

सिरसा के युवक ने पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ठगे लाखों रूपये, नकली डी.एस.पी बनकर करता रहा लूट, 11 युवाओं से कर चुका है लाखों की ठगी
X

सिरसा के युवक ने पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ठगे लाखों रूपये, नकली डी.एस.पी बनकर करता रहा लूट, 11 युवाओं से कर चुका है लाखों की ठगी




पंचकूला के सैक्टर-10 स्थित गुज्जर भवन में शुक्रवार को सी.एम. फ्लाइंग और सी.आई.डी. की टीम ने युवाओं को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग चुके एक नकली डी.एस.पी. क्राइम को गिरफ्तार किया है। आरोपी 11 युवाओं से एस.आई., कॉन्स्टेबल व होम गार्ड में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है। आरोपी की पहचान हरियाणा के सिरसा के रहने वाले रविंदर कुमार के रूप में हुई है।

आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर युवाओं से एस.आई. के लिए 15 लाख, कॉन्स्टेबल के लिए 11 लाख और होम गार्ड के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए लिए थे। आरोपी ने पहले करीब 11 युवाओं को भर्ती का झांसा देकर लेकर लाखों रुपए लिए। फिर फर्जी भर्ती दिखाकर उन्होंने पंचकूला सैक्टर-10 के गुज्जर भवन में ठहराया हुआ था और युवाओं को कहा कि जल्द

पोस्टिंग करवा दी जाएगी। आरोपी रविंदर युवाओं से बाकी के बचे पैसे लेने के लिए एक-एक महीने का वेतन भी उनके खाते में डलवा चुका था ताकि जिन युवाओं को उसने अपना शिकार बनाया है उन्हें किसी प्रकार का शक न हो। सी. एम. फ्लाइंग और सी. आई.डी. की टीम ने युवकों से बात कर आरोपी को सैक्टर-10 में बुलाया और फिर पुलिस की मदद से रविंदर को गिरफ्तार किया।

डी.एस.पी. सी.एम. फ्लाइंग जतिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की व उससे डी.एस.पी. क्राइम का एक नकली आई कार्ड, वर्दी जूते व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। जतिंदर ने बताया कि आरोपी से जो काले रंग की गाड़ी बरामद की है वह भी उसने 60 हजार रुपए महीना किराए पर ले रखी थी और रौब दिखाने के लिए फर्जी गनमैन और गाड़ी में बत्ती भी लगा रखी थी।

Tags:
Next Story
Share it