बड़े भाई ने कर्ज चुकाने के लिए चुराया छोटे भाई का ट्रैक्टर बेचकर लिखा दी थाने में रिपोर्ट, ट्रैक्टर खरीदने वाले ने खोली पूरी पोल पट्टी

छोटे भाई द्वारा खरीदा गया नया सोनालिका ट्रैक्टर बिना बताए बेच दिया और इतना ही नहीं, बेचने के बाद चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज भी करवाई.

बड़े भाई ने कर्ज चुकाने के लिए चुराया छोटे भाई का ट्रैक्टर बेचकर लिखा दी थाने में रिपोर्ट, ट्रैक्टर खरीदने वाले ने खोली पूरी पोल पट्टी
X

खेतखाजाना

बड़े भाई ने कर्ज चुकाने के लिए चुराया छोटे भाई का ट्रैक्टर बेचकर लिखा दी थाने में रिपोर्ट, ट्रैक्टर खरीदने वाले ने खोली पूरी पोल पट्टी


आजकल विश्वासघाती रिश्ते नाते हर जगह पनप रहे हैं. सगे संबंधी चाहे भाई भाई हो या कोई और रिश्ता, लालच और लोभ के चलते ये रिश्ते कई बार तार-तार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला है मुरैना का, जहां एक बड़े भाई से जब खुद का कर्ज नहीं उतरा तो उसने अपने छोटे भाई द्वारा खरीदा गया नया सोनालिका ट्रैक्टर बिना बताए बेच दिया और इतना ही नहीं, बेचने के बाद चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज भी करवाई.

दीवान सिंह जाटव, निवासी मिलौआ गांव, थाना चिन्नौनी ने सरपंची का चुनाव लड़ा था। लेकिन चुनाव हारने के बाद हुए कर्ज ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया सरपंच के चुनाव लड़ने के दौरान उसकी काफी राशि खर्च हो गई और उधार लेने वालों के लाइने लगने लगी जिससे परेशान आकर बड़े भाई ने ऐसा कदम उठाया एक तरफ चुनाव हारने का दु:ख दूसरा कर्जदार होने पर कर्जा देने वाले उसके दरवाजे पर आकर उसे खरी-खोटी सुनाने लगे जिससे वह टेंशन में रहने लगा।

उसने अपने एक साथी को अपने साथ मिलाकर छोटे भाई का ट्रेक्टर चोरी करवा दिया और थाने में रोता-बिलखता गया और बोला कि मेरे भाई का ट्रेक्टर चोरी हो गया। यह बात 16 अप्रेल 2013 की है। पुलिस ने दीवान जाटव के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था ।

इस प्रकार खुला मामला

बीते दिन माता बसैया थाना प्रभारी केके सिंह को पता लगा कि एक व्यक्ति के पास सोनालीका कंपनी का नया ट्रेक्टर है, जबकि उसने उसे कंपनी से नहीं खरीदा है। पुलिस ने उस युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि दीवान जाटव ने उसे यह ट्रेक्टर दो लाख, 60 हजार रुपए में बेचा है। फिर क्या था पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो दीवान जाटव ने बताया िक सारा षणयंत्र उसी का रचाया हुआ है। उसने ही ट्रेक्टर को चोरी करवाया तथा बाद में उसे इस व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने दीवान जाटव को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर को बरामद कर लिया है।

Tags:
Next Story
Share it