नाच गाकर गुजारा करने वाले किन्नरों को भी मिलेगी नौकरी, ITI के लिए पहुंचे 48 आवेदन

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की है लेकिन अभी तक आवेदन का आंकड़ा 33958 तक ही पहुंचा है।

नाच गाकर गुजारा करने वाले किन्नरों को भी मिलेगी नौकरी, ITI के लिए पहुंचे 48 आवेदन
X

खेतखाजाना

नाच गाकर गुजारा करने वाले किन्नरों को भी मिलेगी नौकरी, ITI के लिए पहुंचे 48 आवेदन

नाच गाकर गुजारा करने वाले किन्नरों ने अब स्वावलंबन की ओर कदम बड़ा दिया है। अब किन्नर प्रदेश की विभिन्न आईटीआई में इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग कोर्स करते नजर आएंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा चलाए जा रहे आईटीआई में अब तक 48 किन्नरों ने आनलाइन आवेदन किय है। इससे स्पष्ट है कि अब किन्नर आईटीआई के कोर्स कर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में नौकरी करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि सरकार द्वारा किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं।

आनलाइन आवेदन में तीन दिन बचे, अब तक पहुंचे 33958 आवेदन

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की है लेकिन अभी तक आवेदन का आंकड़ा 33958 तक ही पहुंचा है।

आनलाइन आवेदनों में कैथल का आईटीआई जो दो दिन पूर्व आठवें नंबर पर था अब बढ़कर सातवें नंबर पर आ गया है। टॉप टेन आईटीआई में भिवानी, जींद, हिसार, यमुनानगर, अंबाला शहर, गुरुग्राम, कैथल, नारनौल, करनाल तथा पलवल शामिल हैं। विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश के आईटीआई में शनिवार व रविवार को भी आनलाइन आवेदन के लिए हैल्प डेस्क खुले रहे। कैथल के आईटीआई में वर्ग अनुदेशक सतीश कुमार, रणधीर सिंह, उमेश आदि की टीम ने विद्यार्थियों के फार्म आनलाइन भरवाए।

फार्म कम आए तो बढ़ सकती है तिथि

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की है लेकिन अभी तक आवेदन का आंकड़ा 33958 तक ही पहुंचा है। ऐसे में यदि इसी प्रकार से ओवदन धीमी गति से चलते रहे तो विभाग को मजबूरन आनालइन आवेदन की तिथि में बदलाव करना पड़ सकता है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 33958 आवेदन पूर्ण हो चुके हैं। इनमें से करीब 86 प्रतिशत आवेदन युवाओं के हैं तथा 16 प्रतिशत युवतियों व महिलाओं के शामिल हैं।


Tags:
Next Story
Share it