अब डायल 112 घुमाने पर पशु एंबुलेंस पहुंचेगी आपके घर, दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर आने से हरियाणा के किसान कल्याण मंत्री का ऐलान

पशुपालन विभाग पुलिस पीसीआर डायल 112 की तर्ज पर 200 पशु एंबुलेंस चलाएगा। विभाग की ओर से 70 पशु चिकित्सा एंबुलेंस खरीदी गई हैं और 130 एंबुलेंस की खरीद की जानी है

अब डायल 112 घुमाने पर पशु एंबुलेंस पहुंचेगी आपके घर, दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर आने से हरियाणा के किसान कल्याण मंत्री का ऐलान
X

खेतखाजाना

अब डायल 112 घुमाने पर पशु एंबुलेंस पहुंचेगी आपके घर, दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर आने से हरियाणा के किसान कल्याण मंत्री का ऐलान

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान की आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के अलावा पशु पालन मछली पालन, बागवानी जैसी योजनाओं को बढ़ावा दे रही है ताकि किसान उनको अपनाकर समृद्ध हो सके।

पशुपालन विभाग पुलिस पीसीआर डायल 112 की तर्ज पर 200 पशु एंबुलेंस चलाएगा। विभाग की ओर से 70 पशु चिकित्सा एंबुलेंस खरीदी गई हैं और 130 एंबुलेंस की खरीद की जानी है। इनके लिए एक टोल फ्री नंबर दिया जाएगा। जिस पर कॉल करने से पशुपालक को बीमार पशु के लिए चकित्सकीय सेवा उसके घरद्वार पर मिलेगी वे शनिवार को बहल में लुवास हिसार की ओर से स्थापित हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि पशुपालन क्षेत्र में लागू योजनाओं से हरियाणा प्रदेश दुग्ध उत्पादन में देशभर में दूसरे नंबर पर आ गया है। प्रदेश सरकार ने जो भी योजनाएं लागू की हैं, उनमें अधिकतर योजनाएं किसान के उत्थान और विकास से जुड़ी हैं। सरकार ने तीन तरीके से किसान को समृद्ध बनाया है। किसान को फसल बुवाई के समय खाद, बीज सहित अन्य जरूरतों को पूरा करवाने के अलावा किसान के उत्पाद की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों को पूरा मुआवजा देकर खेती को जोखिम रहित बनाया है।

Tags:
Next Story
Share it