Sapna Chaudhary ने इस गाने पर किया जबरदस्त डांस, Dance देख लोगो की उमड़ी भीड़, सपना के लोग हुए दीवाने
Sapna Chaudhary

नई दिल्ली: सपना का हर डांस वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। वहीं सपना का एक 7 साल पुराना स्टेज डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे उनके फैंस और चाहने वाले दर्शक बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में सपना 'हवा कसूती से' (Hawa Kasuti Se) गाने पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं. सपना चौधरी का यह वीडियो टशन हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जबकि जिस प्रोग्राम में वो परफॉर्म कर रही हैं वो साल 2016 का है. जहां सपना एक कुश्ती मुकाबले में पहुंची थीं और उन्हें देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. उनके डांस कार्यक्रम को देखने के लिए पहलवानों की भीड़ भी उमड़ पड़ी.
इस वीडियो में सपना ने नीले रंग का सूट और लंबी पोनी बनाई हुई है. इस गेटअप में सपना चौधरी हर किसी का दिल जीत रही हैं. और तो और वह पहलवानों की तरह हाथ-पैर मारती नजर आ रही हैं. सपना जिस गाने पर डांस कर रही हैं वह एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है। गाने को राजू पंजाबी और अन्नू कादयान ने अपनी आवाज में गाया है।
सपना चौधरी का यह वीडियो 4 महीने पहले टशन हरियाणवी (Tashan Haryanvi) नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक 249k बार देखा जा चुका है और व्यूज अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस वीडियो को यूजर्स अभी भी खूब देख रहे हैं और वीडियो में सपना अपने जोरदार ठुमकों और चेहरे के भावों से लाखों दिलों को लूटती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी अब हरियाणा ही नहीं बल्कि भोजपुरी और पंजाबी में भी नजर आ रही हैं. उनके फैन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.
sapna chaudhary song,sapna choudhary new song,sapna choudhary,sapna choudhary ke gane,sapna chaudhary,sapna,sapna choudhary songs,sapna dance,sapna new dance,sapna choudhary dance,sapna chaudhary new song,sapna choudhary song,sapna choudhary all song,jale dance sapna choudhary,sapna choudhary new song 2022,haryanvi sapna,latest sapna chaudhary song,lat lag jagi song sapna chaudhary,sapna new song,sapna haryanvi,lapete 2 sapna choudhary