स्व. प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धासुमन अर्पित किए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, चौधरी देवीलाल व स्व. बादल की विचारधारा प्रेरणादायी

स्व. प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धासुमन अर्पित किए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, चौधरी देवीलाल व स्व. बादल की विचारधारा प्रेरणादायी
X

स्व. प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धासुमन अर्पित किए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, चौधरी देवीलाल व स्व. बादल की विचारधारा प्रेरणादायी

खेत खजाना, सिरसा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव बादल पहुंचे और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सरदार प्रकाश सिंह बादल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने डबवाली में हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर बने स्मारक पर जाकर स्व. देवीलाल और स्व. सरदार प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वजीत मसीतां भी मौजूद थे। इस अवसर पर स्व. सरदार सिंह बादल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बादल परिवार से उनका चार पीढिय़ों से भाईचारा और दोस्ती का रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज भी पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल और स्व. सरदार प्रकाश सिंह बादल के भाईचारे की मिसाल दी जाती है।


उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सरदार प्रकाश सिंह बादल ने सदैव सिद्धांतों की राजनीति के माध्यम से जनसेवा को प्राथमिकता दी और यही कारण है कि आज भी स्व. बादल की विचारधारा को आमजन आत्मसात करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश व समाजहित में आगे आएं और स. बादल व चौधरी देवीलाल के आदर्शों से प्रेरणा लें।

Tags:
Next Story
Share it