इस जैन परिवार से बच के रहना, तीन व्यक्तियों ने 85 आढ़तीयो से की 15 करोड़ की धोखाधड़ी, पहले खरीदा धान और फिर हुए गायब

सोनीपत के गोहाना अनाज मंडी का, जहां एक जैन परिवार के 3 व्यक्तियों ने 50 व्यापारियों से कई क्विंटल धान खरीदा था और धान के बदले में 11 करोड़ 57 लाख रुपए देने थे लेकिन 13 जून की रात यह जैन परिवार अपने परिवार समेत गोहाना से रातों-रात गायब हो गया

इस जैन परिवार से बच के रहना, तीन व्यक्तियों ने 85 आढ़तीयो से की 15 करोड़ की धोखाधड़ी, पहले खरीदा धान और फिर हुए गायब
X

खेतखाजाना

इस जैन परिवार से बच के रहना, तीन व्यक्तियों ने 85 आढ़तीयो से की 15 करोड़ की धोखाधड़ी, पहले खरीदा धान और फिर हुए गायब

करीब 85 धान व्यापारियों को चकमा देने वाला यह जैन परिवार कहां से आया और कहां चला गया कोई पता नहीं है इस परिवार ने पहले धान व्यापारियों से धान खरीदा और 15 करोड़ का कर्ज छोड़कर गायब हो गया इस जैन परिवार के लापता होने के बाद इन व्यापारियों की रातों की नींद उड़ गई है ये समुदाय और मीडिया से सहायता की मांग कर रहे है.

दरअसल मामला है सोनीपत के गोहाना अनाज मंडी का, जहां एक जैन परिवार के 3 व्यक्तियों ने 50 व्यापारियों से कई क्विंटल धान खरीदा था और धान के बदले में 11 करोड़ 57 लाख रुपए देने थे लेकिन 13 जून की रात यह जैन परिवार अपने परिवार समेत गोहाना से रातों-रात गायब हो गया जिससे इन व्यापारी में अफरा-तफरी मच गई. अनाज मंडी के प्रधान विनोद सहरावत ने गोहाना पुलिस थाना के डीसीपी को शिकायत दर्ज करवाई है.

गोहाना अनाज मंडी के प्रधान विनोद सहरावत ने डीसीपी को शिकायत दी कि सतबीर जैन, राहुल जैन और नितिन जैन ने फर्म बनाकर गोहाना अनाज मंडी में कार्यालय बना रखा है। तीनों ने मिलकर गोहाना के 85 आढ़तियों से धान की खरीद की थी। धान के बदले तीनों को आढ़तियों के 11 करोड़ 57 लाख रुपये देने थे।

इसके साथ ही उनकी साढ़े तीन करोड़ रुपये की ब्याज की राशि भी थी। उन्हें पता लगा कि 13 जून की रात को तीनों अपने परिवार संग अपनी गाडिय़ों में भाग गए हैं। इससे आढ़तियों को भारी नुकसान की आशंका है। उन्होंने डीसीपी से मामले में कार्रवाई कर उनकी नकदी वापस दिलाने की मांग की। जिस पर डीसीपी के निर्देश पर सिटी थाना गोहाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।


Tags:
Next Story
Share it