ग्रामीणों ने सरपंच सुभाष निरबान के साथ पुलिस प्रशासन व आरटीआई जांच टीम पर लगाए भ्रष्टाचार करने के आरोप।

ग्रामीणों ने सरपंच सुभाष निरबान के साथ पुलिस प्रशासन व आरटीआई जांच टीम पर लगाए भ्रष्टाचार करने के आरोप।
X

गांव रंधावा के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ चौपटा थाना में कि नारेबाजी

ग्रामीणों ने सरपंच सुभाष निरबान के साथ पुलिस प्रशासन व आरटीआई जांच टीम पर लगाए भ्रष्टाचार करने के आरोप।

सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए चौपटा थाना पहुंचे दर्जनों ग्रामीण ।

चौपटा । 22 नवंबर खंड के गांव रंधावा के दर्जनों ग्रामीणों ने सरपंच सुभाष निरबान के खिलाफ मारपीट करने व जाती सूचक गाली देने के मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए चौपटा थाना पहुंचे । ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व आरटीआई जांच टीम के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इसकी जानकारी देते हुए लादू रम सिहाग, डॉ छदू सिंह, रामचन्द्र जाखड़, राम सिंह लंबरदार व उमेद सिंह ने बताया की गांव के मौजूदा सरपंच सुभाष निरबान के खिलाफ फर्जी तरीके से खाल बनाने व सरकारी योजना के तहत घरों की मुरमत करवाने के लिए आरटीआई मांगी हुई थी ।

जिसकी जांच के लिए एसडीओ प्रमोद जैन व महेंद्र जेई अन्य कर्मचारियों के साथ शिकायत कर्ता को बिना किसी सूचना के गांव में आए हुए थे । ग्रामीणों ने बताया की सरपंच सुभाष ने प्लानिंग बनाते हुए शिकायतकर्ता उमेद सिंह पुत्र भंवर सिंह को अपने पास बुलाया और उसके साथ मारपीट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसकी शिकायत करने ले लिए चौपटा थाना पहुंचे है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस भी सरपंच के साथ मिली हुई है ।


उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा की सरपंच के खिलाफ जल्द जल्द से कार्रवाई की जाए। इस मौके पर लादुराम सिहाग, डॉ छदु सिंह लंबरदार, राम प्रताप जाखड़, राम सिंह लंबरदार, रामचन्द्र सिहाग, सतबीर सिंह मास्टर, उमेद सिंह, सुभाष सिंह भाटी, जय सिंह भाटी, हनुमान सिंह भाटी, पवन सिहाग सहित अन्य ग्रामिंग मौजूद रहे।

Tags:
Next Story
Share it