डूंगराना में 77, नोहर में 39 एमएम बारिश
हनुमानगढ़ जिले में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बात करें नोहर और भादरा क्षेत्र की तो यहां सोमवार को भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि जिला मुख्यालय पर महज 10 से 20 मिनट ही बारिश दर्ज की गई है।
सबसे ज्यादा बरसात भादरा स्थित डूंगराना में 77 एमएम दर्ज हुई। वहीं नोहर में भी 39 एमएम बारिश दर्ज हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से अगले कुछ दिन राजस्थान के अलवर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, हनुमानगढ़, चूरू के एरिया में लगातार बारिश होने की संभावना है।
इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं मौसम केन्द्र नई दिल्ली से देश का जुलाई माह का पूर्वानुमान जारी किया गया। इसमें राजस्थान के एरिया में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। हनुमानगढ़ के सभी हिस्सों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।