राजस्थान में झमाझम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, झालावाड़ में गिरे ओले, मंडियों में भीगा अनाज

by

By. Khetkhajana.com

राजस्थान में शनिवार दोपहर फिर जमकर बारिश हुई। बारिश होने पर किसानों की चिंता और बढ़ गई है राजस्थान के कई जिले जैसे कोटा, रावतभाटा, जोधपुर, जयपुर और अजमेर में बारिश हुई है झालावाड़ में ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है वही बीकानेर में मौसम शुष्क है और तेज धूप निकली है

कोटा में हुई बारिश

कोटा में अचानक से दोपहर 3 बजे के बाद हुई बारिश ने किसानों द्वारा लाई गई फसल को भिगो दिया इससे किसानों की खुले आसमान में पड़ी फसलों को भिगो दिया। हवा के साथ ही बारिश का भी आगमन हुआ और किसानों के खुले में पड़ी जींस को भीगने से बचाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों की फसलों पर पानी फेर दिया

रावतभाटा और झालावाड़ में भी हुई बारिश

रावतभाटा और झालावाड़ में शनिवार दोपहर 4 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई। झालावाड़ के नजदीकी गांव मुंगेशपुरी में ओले भी गिरे जिससे किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि उनकी चने और सरसों की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी है जिससे ओले पड़ने पर फलियों में से दाने बाहर आ गए हैं और काफी नुकसान भी हुआ है वही रावतभटा में सुबह लोग गर्मी और धूप से परेशान थे लेकिन दोपहर के बाद 20 मिनट तक बारिश हुई। मौसम तो ठंडा हुआ है लेकिन किसानों के लिए यह बारिश अच्छी नहीं है।

READ MORE  Breaking News: गिरदावरी की रिपोर्ट पर किसानों ने उठाए सवाल, मांगा मुआवजा

अगले 5 दिन साफ रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान में अगले 4-5 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। अगले सप्ताह से कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी तेज होने लगेगी। अभी अजमेर, अलवर, जयपुर, सीकर, कोटा, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर समेत तमाम शहरों में तापमान सामान्य से नीचे है। अगले सप्ताह इसमें बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *