मौसम की जानकारीसरकारी योजना

फतेहाबाद में बाढ़ से बचाव के लिए सभी ड्रेन की हो चुकी सफाईः ओपी बिश्नोई

फतेहाबाद : सिंचाई विभाग फतेहाबाद ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली ड्रेन और नहरों की समुचित सफाई करवा दी है। वर्षा के मौसम को देखते हुए विभाग ने पहले ही अपनी पूरी तैयारी कर ली है। जिले में अब किसी भी ड्रेन में कोई व्यवधान नहीं है, सभी की अच्छे से सफाई की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में कार्यक्षेत्र अधिकार में जो ड्रेन आती है जिनका बाह्य/आन्तरिक सफाई का कार्य मनरेगा द्वारा विभागीय देखरेख में करवाया गया है। उन्होंने बताया कि रंगोई खरीफ चैनल आरडी 153600 पर सफाई का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

मोहम्मदपुर पक्का ड्रेन आरडी 0-8000, हिसार घग्गर मल्टी पर्पज चैनल आर डी 141023-205230, भट्टू लिंक ट्रेन आरडी 0-8000 पर सफाई का काम शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मनरेगा द्वारा सफाई कार्य सुचारु रूप से करने में प्रशासनिक अधिकारियों का बहुत सहयोग रहा है। रंगोई खरीफ चैनल आरडी 98000 101000 गांव अयालकी, आरडी 76458-79000, आरडी 72000-74860 गांव रजाबाद, आरडी 53800-55000 गांव अहरवां, आरडी 20500-25000 गांव बुर्ज, आरडी 26000-27500 गांव मोहम्मदपुर सोत्तर व आर डी 28500-29000 गांव चंदो में जो सफाई कार्य प्रगति में है वह इसी सप्ताह के भीतर जल्द ही पूर्ण करवा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button