मौसम की जानकारी
बरसात से फसलें जमीन पर बिछी, किसान चिंतित
चारणवासी क्षेत्र में बुधवार को हुई बरसात से गर्मी से जहां राहत मिली वहीं पक्की मूंग, मोठ, ग्वार, बाजरा नरमा की फसलों को भी नुकसान हुआ है। बताते चलें कि सुबह से दोपहर तक बरसाती बादल उमड़-घुमड़ कर आते-जाते रहे और साढ़े तीन बजे मौसम ने करवट बदली और तेज हवा के साथ तूफानी बरसात 40 मिनट तक हुई। तूफानी बरसात से अधिक ग्रोथ की हुई ग्वार, बाजरा की फसल जमीन पर बिछ गई और नरमा भी टिंडों के वजन से तेज हवा से जमीन पर बिछ गया। वहीं काटी गई मूंग ग्वार की फसल भी बरसाती पानी में तैरती नजर आई। बुधवार को चारणवासी, चक नौ केएनएन, मोधूवाली ढाणी, रतनपुरा, चक 12 केएनएन, फेफाना, जसाना सहित गांवों में पांच से दस अंगुल बरसात हुई। फसलों में बरसाती पानी भर गया, बरसात के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और शाम तक फुहारें गिरी।