मौसम की जानकारी

जीजेयू का वेबसाइट से कर सकेंगे 360 डिग्री वर्चुअल टूर मेटावर्स तकनीक से होगा भौतिक उपस्थित का एहसास

वेबसाइट लॉन्च अभी दो चरणों के वीडियो अपलोड हो चुके और शेष 2 चरणों के वीडियो 15 तक अपलोड होंगे

हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अपनी लेटेस्ट वेबसाइट को लॉन्च किया है। जिसमें यूनिवर्सिटी कैंपस का 360 डिग्री वर्चुअल टूर के वीडियो भी अपलोड किए हैं। अभी दो चरणों के वीडियो अपलोड हो चुके हैं और शेष 2 चरणों के वीडियो 15 जुलाई तक अपलोड किए जाएंगे। इस वर्चुअल टूर के लिए लिए नेक्स्ट वर्जन इंटरनेट तकनीक मेटावर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए कंप्यूटर स्क्रिन पर ही घर बैठे आप यूनिवर्सिटी भ्रमण का भौतिक एहसास कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के इच्छुक जो विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में किसी विभाग, कैंपस, लाइब्रेरी, लैब, स्पोर्ट्स फैसिलिटी, ऑडिटोरियम आदि की जानकारी लेना चाहता है वे वेबसाइट के जरिए भी वर्चुअल कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के तकनीकी कंसल्टेंट विमल झा साइट पर डाले गए सभी वीडियो 360 डिग्री एंगल पर शूट किए हैं, जिससे भौतिक भ्रमण का एहसास होता है। जीजेयू की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए इस बार लैंडिंग पेज भी लगाया गया है। साइट पर जाते ही इस बार पहले लैंडिंग पेज नजर आता है, जिस पर सभी 28 विभागों की जानकारी और इनमें चल रहे 90 यूजी-पीजी कोर्सिज की जानकारियां दी है। जिस भी विभाग व कोर्स की जानकारी विद्यार्थी को चाहिए वह एक क्लिक करके जानकारी ले सकता है।

प्रो. नमिता सिंह हको मिली डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के पद पर एक साल के लिए एक्सटेंशन प्रो. नमिता सिंह को डीन ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के पद पर एक साल के लिए एक्सटेंशन प्रदान की गई है। फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग के प्रो. अर्चना कपूर को एसोसिएट डीन इंटरनेशनल अफेयर्स के पद पर एक साल की एक्सटेंशन प्रदान की है। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने आज दोनों की एक्सटेंशन के आदेश जारी किए।

ग्लोबल रैंकिंग लंदन ने विवि की साइट से ली डिटेल्स पर मिला देश में 26वां रैंक
अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए भी यूनिवर्सिटियों की वेबसाइट ट से ही डिटेल्स लेकर रैंकिंग ग की की जा रही है। ग्लोबल यूनिवर्सिटी लंदन द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाई गई यूनिवर्सिटियों की रैंकिंग में जीजेयू ने आवेदन नहीं किया था, साइट से ही डिटेल्स ली गई थी। देशभर में जीजेयू ग्लोबल यूनिवर्सिटी अवॉर्ड लंदन में 26वें रैंक पर रही और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1045वां रैंक था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button