अफगानी लुटेरों की तरह बिजली निगम को लूट रहे अधिकारी: जसकौर सिंह
अफगानी लुटेरों की तरह बिजली निगम को लूट रहे अधिकारी: जसकौर सिंह
आरोप, बिजली मंत्री की शह पर अधिकारी कर रहे जमकर भ्रष्टाचार
khet khajana : सिरसा। बिजली मंत्री की शह पर उनके गृह जिले में ही अधिकारी अफगानी लुटेरों की तरह बिजली महकमे को लूटने में लगे हुए हंै। पिछले डेढ़ साल से वह इस महकमे में किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन सरकार द्वारा कोई दिलचस्पी न लेने के कारण अधिकारियों के हौंसले बुलंद हंै और वे दीमक की मानिंद महकमे को चट कर रहे हंै। उक्त आरोप क्रप्शन फ्री इंडिया संगठन से जसकौर सिंह ने वीरवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए लगाए। जसकौर सिंह ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के तहत निगम के एसई से बिजली मंत्री के बिल भरने संबंधी जानकारी एसई से मांगी थी, लेकिन वे जानकारी देने में आनाकानी कर रहे हंै।
विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि एसई राजेंद्र सबरवाल द्वारा अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड से बिजली मंत्री का बिल भरा है। जसकौर सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो निगम के अधिकारी आरटीआई का जवाब देंं, जिससे सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि गौशाला रोड पर 2019 में एक आरे का कनैक्शन डिफाल्टर होने पर काटा गया था। इसके बाद 2019 से 2023 तक डायरेक्ट मीटर लगाकर अधिकारियों द्वारा मोटा नजराना बिना डकार लिए हजम किया गया। जब इसकी शिकायत हुई तो निगम ने मीटर उखाड़ लिया। मजे की बात तो ये है कि डिफाल्टर होने के बाद भी निगम के अधिकारियों ने यहां एक महिला के नाम पर फिर से नया कनैक्शन जारी कर दिया, जोकि निगम की भ्रष्ट कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है।
जसकौर सिंह ने कहा कि डबवाली निगम कार्यालय से रिटायर हुए जे ई सुरजीत सिंह, जोकि कैंसर का मरीज है, ने अपने आप को दिव्यांग दिखाकर एक्सटेंशन लेते हुए फिर से ज्वाइन कर लिया, जोकि अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। कालांवाली में ट्यूबवैल कनैक्शन नहीं मिलने के कारण किसान धरने पर हंै। यह ठेका भी बिजली मंत्री के चहेतों के पास है और एडवांस में राशि भरवाने के बाद भी कनैक्शन जारी नहीं किए जा रहे। और तो और पतली गली से निगम से निकाला गया सामान दूसरे किसानों से दोगुणा राशि लेकर उन्हें दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं सब डिवीजन पंजुआना में जेई ने एक ही लाइन पर दो-दो लाइन डालकर कर्मचारियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। जबकि दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ विद्युत पोल खड़े कर दिए और सामान बेच दिया। जसकौर सिंह ने कहा कि अधिकारी सरेआम सरकार की छवि को खराब कर रहे हंै, लेकिन सरकार आंखें मूंदकर सबकुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही कुछ करे या न करे, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी ये जंग अनवरत जारी रहेगी।