UP Weather Alert : नहीं थम रही बारिश; यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी- डीएम ने आदेश किए जारी -

UP Weather Alert : नहीं थम रही बारिश; यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी- डीएम ने आदेश किए जारी -
X

UP Weather Alert : नहीं थम रही बारिश; यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी- डीएम ने आदेश किए जारी -

UP Weather Alert बता दें कि बारिश के बाद यूपी में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बारिश के बाद प्रशासन भी एलर्ट हो गया है। कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं लोगों और किसानों से भी नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की गई है।

UP WEATHER ALERT : अत्यधिक बारिश के कारण जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कक्षा 12 तक के सभी राजकीय व अन्य निजी विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है। सभी नगर पंचायतों व ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। जिला स्तर पर संचालित बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर 05248, 226017 व टाल फ्री नंबर 1077, 9454418880 है।

बारिश में भीगी खाद : कस्बा मसौली सहित अन्य गांवों में कल्याणी नदी का पानी भर गया। खेतों में फसलें डूब गईं। साधन सहकारी समिति मसौली के गोदाम में रखा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 100 बोरी गेहूं व 183 क्विंटल चावल पानी में डूब गया है। 14 बोरी यूरिया खाद व 50 बोरी एनपीके खाद भीग गई। वहीं, बंकी ब्लाक के मुबारकपुर समिति के धरसनिया स्थित गोदाम में पानी भरने से 350 बोरी यूरिया, 280 बोरी एनपीके व 150 बोरी डीएपी खाद भीग गई।

Tags:
Next Story
Share it