Weather Update : 14 से 16 जून तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, कई जिलों में चलेगा अंधड़, विभाग ने किया अलर्ट जारी
Weather Update : 14 से 16 जून तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, कई जिलों में चलेगा अंधड़, विभाग ने किया अलर्ट जारी
Weather Update : खेत खजाना, 13 जून, नई दिल्ली, भारत में जून का महीना मौसमी बदलावों का संकेत देता है। इस वर्ष मौसम विभाग ने 14 से 16 जून तक कई जिलों में भारी बारिश और अंधड़ की संभावना जताई है। विशेष रूप से, भोपाल, सागर और चित्तौड़गढ़ में 14 मिलीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई है।
उच्चतम तापमान और वर्षा
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई है जबकि उत्तरी और पश्चिमी भागों में हीट वेव का प्रकोप रहा है। श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया है।
शहर अधिकतम तापमान (°C)
श्रीगंगानगर 46.7
चूरू 46.1
पिलानी 46.0
करौली 45.6
संगरिया 45.4
फतेहपुर 45.3
धौलपुर 45.3
अलवर 45.0
बीकानेर 45.0
वनस्थली 44.1
फलोदी 43.8
जयपुर 43.0
जैसलमेर 43.0