बढ़ रहे तापमान और लू लगने से बचाव कैसे करें ? जानिए विशेषज्ञों की सलाह
बढ़ रहे तापमान और लू लगने से बचाव कैसे करें ? जानिए विशेषज्ञों की सलाह
खेत खजाना : सिरसा, बढ़ रहे तापमान और लू लगने की संभावनाओं को देखते हुए श्री हनुमंत चैरिटेबल अस्पताल में लू से बचाव, लू लगने की बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जागरुकता शिविर लगाया गया. मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल ने बताया कि लू लगने के मरीज़ों के बढ़ने की संभावना के मद्देनज़र श्री हनुमंत फाउंडेशन द्वारा यह शिविर लगाया गया.
डाॅ आर के गुप्ता व डाॅ पूनम असीजा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल घबराना, चक्कर आना, उल्टी लगना, शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाना, दस्त लगना, शरीर का तापमान बढ़ना, रक्तचाप का कम होना आदि लू लगने के लक्षण है. उन्होंने कहा कि लू लगने के लक्षण दिखने पर मरीज़ को तुरंत हवादार व छायादार जगह में लिटा कर ठंडे पानी से उसका बदन पोंछे और तरल पेय पिलाएं और शीघ्रअतिशीघ्र चिकित्सक से सम्पर्क करें. लू से बचने हेतु नींबु पानी, नारियल पानी, लस्सी, छाछ, पानी,ओआरएस का घोल आदि तरल पदार्थ पीते रहें व सॉफ्ट ड्रिंक पीने से बचें. बाहर निकलते समय सिर को ढक कर रखने, पानी की बोतल साथ में रखने की भी सलाह दी गयी.