फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईड़ी की आड़ में हो रहा भ्रष्टाचार का नंगा नाच, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए आरोप
फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईड़ी की आड़ में हो रहा भ्रष्टाचार का नंगा नाच, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए आरोप
बीजेपी सरकार ने किया लोगों को परेशान, विधानसभा चुनावों में जनता लेगी बदला
खेत खजाना : सिरसा, 29 जून। फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईड़ी की आड़ में प्रदेश में भ्रष्टाचार का नंगा नाच होने का आरोप लगाते हुए झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने कहा है कि फैमिली आईडी और प्रोपर्टी आईडी बीजेपी के गले की फांस बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने प्रोपर्टी आईडी और फैमिली आईडी के झोल में लोगों को जिस तरीके से परेशान किया है अब लोग वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने के मूड में दिख रहे है। और इसका ट्रेलर लोकसभा चुनावों में दिखाया जा चुका है।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में मुंह की खाने के बावजूद भी बीजेपी के समझ में कुछ नहीं आ रहा। सरकार ने कैंप लगा कर लोगों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया पर कैंप में वही ढाक के तीन पात वाली बात हो रही है। कर्मचारी व अधिकारी कैंप में भी लोगों को उसी प्रकार निराश करके भेज रहे है जिस प्रकार वे पहले अपने कार्यालयों से लोगों को निराश करते आ रहे थे। झोरड़ ने कहा कि किसी प्रकार की कोई अड़चन आने पर उनके पास कोई समाधान नहीं है।
इसी बजह से लोग परेशान पहले भी हो रहे थे और अब भी हो रहे है। फैमिली आईडी और प्रोपर्टी आईडी को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहे लोगों से आम तौर पर सुनने को मिल रहा है कि यदि जेब खर्चा देते हैं तो काम हो जाता है। इसका इलाज वोटों में करेंगे। जिस सरकार ने हमें बिना कारण इस प्रकार के झमेलों में डाला है उसको सबक वोटों में ही सिखाया जा सकता है। गांव से आने वाले लोग कहते है कि वे अपना काम काज छोड़ कर आईडी के चक्कर में यहां आते है पर कर्मचारी व अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय उनके कागजों में कोई कमी निकाल कर या पोर्टल न चलने का बहाना बना कर खाली हाथ लौटा देते है।
ये खेल लंबे समय से चल रहा है। खाप नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनावों में ट्रेलर दिखा दिया है और अब विधानसभा चुनावों में पूरी फिल्म दिखाने के मूड में है। कुल मिला कर कहा जा सकता है कि फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी की प्रक्रिया सही न होने से लोगों को जो परेशानी हो रही है उसका खामियाजा बीजेपी को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा ।