टायलेट में मोबाइल रखकर बनाते थे लड़कियों की वीडियो, दो आरोपित गिरफ्तार
पिंजौर : पंचकूला के पिंजौर में एक प्रिंटिंग प्रेस के शौचालय में टायलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल रखकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घृणित कृत्य के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपित टायलेट सीट के सामने टायलेट क्लीनर की बोतल में मोबाइल रखकर लड़कियों की वीडियो बनाते थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़कियों में से एक ने टायलेट में हार्षिक की बोतल में मोबाइल पाया। बोतल के भीतर मोबाइल में वीडियो रिकार्डिंग चालू थी। जब पीड़िता ने अपने मालिक को इस घटना के
बारे में बताया तो मालिक ने वीडियो को डिलीट कर दिया और पुलिस में शिकायत करने के बजाय पीड़िता को डांट दिया। पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
इसके बाद परिजन और ग्रामीण पिंजौर पुलिस थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़कियों की ओर से आरोपित की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में धारा 61, 71, 351(2), 354-सी, 120बी और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वह मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है जिससे वीडियो बनाई जा रही थी।