Mashrom Farming: एक छोटा सा कमरा देगा लाखों की दौलत, बिना किसी देरी के कम लागत मे शुरु करे ये खेती, होगा बपर उत्पादन
Mashroom farming: एक छोटा सा कमरा देगा लाखों की दौलत, बिना किसी देरी के कम लागत मे शुरु करे ये खेती, होगा बपर उत्पादन
अन्य खेती के साथ अगर आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो घर का एक छोटा सा कमरा ही काफी है, मशरूम की खेती ना सिर्फ आप घर के एक छोटे से कोने से शुरू कर सकते हैं बल्कि इससे प्रतिदिन आप लाखों की कमाई भी कर सकते हैं इस खेती में लागत और मजदूरी बेहद कम लगती है इसलिए देश के ज्यादातर किसान इस में लगे हुए है आज हम बात करेंगे किसान शिवाशंकर सिंह की, जिन्होने सिर्फ़ एक महीने में ट्रेनिंग लेकर मशरूम की खेती शुरू की और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं
किसान शिव शंकर ने अपने एक मुर्गी फार्म पर मशरूम की खेती शुरू की उन्होंने इस खेती को ठंड मे करना सही माना, खेती की शुरआत मे इनके पास पैसो की कमी थी और जगह की भी पूरी व्यवस्था नहीं थी. बाद मे 2020 में 4 हजार वर्गफुट में एयरकुल्ड बेसमेंड प्लांट की स्थापना की और पिछले साल ही 3500 बैग मशरूम लगाकर आज यह लाखो का मुनाफा कमा रहे है उन्होंने 25 लोगों को रोजगार भी दिया है इनका मशरूम आज सिल्लीगुड़ी टाटा बोकारो कलकत्ता गोरखपुर धनबाद भागलपुर पटना मुजफ्फरपुर के अलावे दूसरे राज्यो में भी जाता है.
तकरीबन 4000 वर्ग फुट में बने उनके इस प्लांट से उन्हें प्रतिदिन 4 क्विंटल मशरूम मिलता है और इनका मशरूम इतना मशहूर है कि यह हाथों हाथ बिक रहा है बिहार के कई जिलों में इनका मशरूम सप्लाई होता है और यह महीने में तकरीबन 5 लाख रुपए की कमाई भी कर लेते हैं