LIC Jeevan Azad: आपको ऐसे करेगा फाइनेंशियली फ्री, बन जाएंगे मालामाल

Update: 2023-03-31 03:12 GMT

LIC Jeevan Azad Policy Details In Hindi

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इंश्योरेंस प्लान पेश किया है. 'जीवन आजाद' नाम की ये पॉलिसी कंपनी का एक नया एंडाउनमेंट प्लान है. चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में...

जीवन आजाद योजना एक इंडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान है.

एलआईसी हर बार अपने ग्राहकों के लिए अनोखे इंश्योरेंस प्लान लाती है. अब कंपनी ने नया एंडाउनमेंट प्लान ‘जीवन आजाद पेश किया है. इस व्यक्तिगत बीमा प्लान में लोगों को जीवन बीमा के साथ सेविंग करने का भी मौका मिलेगा. एलआईसी की इस योजना (Plan No. 868) में 5 लाख रुपये तक का बीमा लेने की सुविधा मिलती है.

LIC Jeevan Azad क्या है जीवन आजाद योजना ?

जीवन आजाद योजना एक इंडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान है. इसमें बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी पीरियड तक जहां जीवन बीमा की सुविधा मिलती है. वहीं एंडाउनमेंट योजना की तरह मैच्योरिटी पर एक निश्चित राशि भी दी जाती है. जबकि पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की यदि मृत्यु होती है, तो उसे मृत्यु लाभ भी मिलते हैं.

https://khetkhajana.com/agriculture-news/1560.html

LIC Jeevan Azad कितने का करा सकते हैं बीमा ?

इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये है. जबकि अधिकतम बीमा राशि 5 लाख रुपये रख गई है. अगर 3 लाख रुपये तक का बीमा कराया जाता है, तो बीमाधारक को कोई मेडिकल टेस्ट नहीं कराना होगा, जबकि उससे अधिक की राशि के लिए मेडिकल टेस्ट की जरूरत होगी.

LIC Jeevan Azad Policy Details In Hindi

https://khetkhajana.com/agriculture-news/1341.html

जीवन बीमा,लाइफ इंश्योरेंस,लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी,लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां,लाइफ इंश्योरेंस योजनाएं,जीवन बीमा कंपनियां,लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम,सर्वोत्तम जीवन बीमा पॉलिसी

Tags:    

Similar News