Gwar groth idea: अधिक बारिश से ग्वार के पौधों तो बढ़ रहे है लेकिन फूल और फलिया नहीं आ रही तो करें यह रामबाण उपाय, होगा 100% फायदा
Gwar groth idea: अधिक बारिश से ग्वार के पौधों तो बढ़ रहे है लेकिन फूल और फलिया नहीं आ रही तो करें यह रामबाण उपाय, होगा 100% फायदा
किसानों के लिए ग्वार की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली होती है। पिछले कुछ दिनों से गवार के भाव मे तेजी देखी जा रही है तो गवार की खेती को लेकर किसानों का उत्साह भी बड़ा है क्योंकि ग्वार की बिजाई इस बार काफी कम हुई है यानी अन्य सालों की तुलना में मात्र 40 से 50% कम है। ग्वार की खेती राजस्थान और गुजरात में अधिक की जाती है।
अबकी बार गवार की बिजाई तो हुई है लेकिन बरसात काफी ज्यादा हो गई है गवार की फसल चौपट हो रही है ऐसे में किसान भाइयों का रुझान गवार की तरफ अचानक से ज्यादा है अगर किसान भाइयों को ग्वार की ग्रोथ को लेकर समस्या है बरसात के कारण पौधों की ग्रोथ तो अधिक हो रही है लेकिन उन पर फूल और फली फलियां कम लग रही हैं इसके लिए एक आसान और सटीक उपाय है प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर जो आप किसी भी कंपनी का ले सकते हैं इसके लिए आप लियोसिन ले सकते हैं या या पालनोफिकस ले सकते हैं। यह आपको 4 ml यानी प्रति टंकी लेना है और फसल पर छिड़काव करें। अगर आप इसकी मात्रा ज्यादा करेंगे तो फायदे की जगह नुकसान झेलना पड़ सकता है अगर सही मात्रा में इसका प्रयोग किया जाएगा प्रति बीघा आपको 8 से 9 क्विंटल ग्वार का उत्पादन देखने को मिलेगा।