ब्रेकिंग न्यूज़

आधा एकड़ से 20 लाख रुपए तक कमाई का मंत्र

khet khajana दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैंयह कैसे किसान के बारे में जो एक बड़ी कंपनी में प्रति महीने डेढ़ लाख रुपए की सैलरी पर काम कर रहा था। लेकिन सब कुछ छोड़कर एक ऐसा काम करने लगा जिससे वह सिर्फ अधा एकड़से 20 लाख रुपए तक कमाईकर रहा है। और दूसरी सबसेबड़ी बात है कि अब इस बिजनेस के सहायता से उसका लाइफस्टाइल भी बदल गया हैऔर वह अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बिल्कुल ठीक रख रहे हैं। इस काम के लिए जीरो इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है क्योंकि वर्मी कंपोस्ट खाद कूड़े कचरे से ही तैयार  हो सकती है।

सबसे पहले आप को वर्मी कम्पोस्ट के लिए जगह का सलेक्शन करना है, इस जगह पर पानी की सुविधा होनी चाहिए जगह समतल होनी चाहिए, इस पर हलकी सी ढालान होनी चाहिए ता जो इस पर पानी ना रुक सके, सबसे पहले अपने समतल जगह पर प्लास्टिक पेपर बिछाना है, उसके बाद पेपर के चारों तरफ ईंट लगा देनी हैताकि के चुआ बाहर ना आ सके, एक बेड की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 4 फीट होनी चाहिए, इस मेंएक फीट तक गोबर डालना चाहिए, इस में आप को 30 किलो केंचुआ डालना है, इसमेंजो गोबर डालना है वो 20 दिन से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए, ज्यादा पुराने गोबर मे मीथेन बनी होगी, जिस सेके चुए मर भी सकतेहैं, केंचुए गोबर और कूड़ा-करवट को अच्छी खाद ‘वर्मी कम्पोस्ट’ में बदल सकते हैं। वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए आप गाय, भैंस, भेड़, गधा, सुअर और मुर्गियों आदि का मल, शहरी कूड़ा, फसल अवशेष, घास-फूस व पत्तियां, रसोईघर का कचरा आदि का उपयोग कर सकतेहै। एक केंचुआ अपने जीवन में 250 से 280 के चुए पैदा करने की क्षमता रखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button