कार्यक्रम में 208 समूहों को ₹4.16 करोड़ के लोन मंजूर
सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम का आगाज
शहर के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गुरुवार को सहकारिता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां सहकारिता के 20 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए व लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र में काम करने के लिए 208 समूहों के 4.16 करोड़ रुपए के लोन मंजूर हुए। मंत्री ने समुहों को लोन के चेक बांटे। उन्होंने लोगों की मांग पर 1 दिवसीय सहकारिता कार्यक्रम की अवधि बढ़ाकर तीन दिन भी कर दी। सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोगजार मांगने की बजाय रोजगार देने के काबिल बनाया जाएगा।
कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में सहकारी समितियों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। सकारिता विभाग का लक्ष्य किसान, महिला व युवाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। मंत्री शर्मा ने सेंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक, सोनीपत द्वारा शुरू की गई म्हारे बुजुर्ग म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना, नारी शक्ति उत्थान योजना का शुभारंभ किया।
सहकारिता कार्यक्रम को लेकर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि सहकारी संस्थाओं के उत्पाद सेना से लेकर विदेशों में दुबई और आबुधाबी तक पहचान बना चुके हैं। समितियों से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इनके उत्पादों को विदेशों में बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मुनाफा बढ़ेगा।