सरकारी योजना

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से होगी शुरू

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से होगी शुरू

अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन , अंतिम तिथि 21 जून

खेत खजाना, सिरसा, चौपटा । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू होगी । विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतू आनलाईन आवेदन विभागीय वैबसाईट डबल्यू डबल्यू डबल्यू डॉट एडमिशन डॉट आईटीआई हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर दिनांक 7 जून 2024 से 21 जून 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे । वर्ग अनुदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दाखिला से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, दाखिले के लिये उपलब्ध संस्थानबार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विभिन्न दाखिला चरणो हेतू मैरिट एवं सीट अलाटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यकम बारे सूचना दाखिला वैबसाईट पर दिनांक 7 जून से उपलब्ध होंगी। प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होंगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आई०डी०, निजी मोबाईल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।

गत वर्षों के पासआउट 100 युवाओं का बिजली विभाग में एएलएम व एसए के पद पर हुआ चयन :-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में गत वर्षों में पासआउट हुए 100 युवाओं का बिजली विभाग में एएलएम व एसए के पद पर चयन हुआ है । वर्ग अनुदेशक मनमोहन सिंह ने बताया बीते दिनों हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 40 विद्यार्थियों का चयन असिस्टेंट लाइनमैन व शिफ्ट अटेंडेंट के पद पर हुआ है । वहीं इससे पहले वर्ष 2019-2020 में हुई एएलएम व एसए की भर्ती में भी चौपटा आईटीआई के एलिट्रिशियन व वायरमैन ट्रेड में पासआउट 60 विद्यार्थियों का चयन सरकारी सेवा में हुआ था। इसके अलावा दो विद्यार्थियों का चयन रेलवे टेक्नीशियन के पद पर भी हुआ था । इसके अलावा विभिन्न मल्टी नेशनल कंपनियों में भी संस्थान से पास आउट विद्यार्थी अपनी सेवाएं दे रहे है ।

विभिन्न ट्रेड्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू होगी । आवेदन विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है । वर्तमान में संस्थान में कोपा, स्टेनो हिंदी, टर्नर, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन एवं एसी, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, पेंटर जनरल, ड्राफ्ट्समैन सिविल सहित 14 ट्रेड उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी नवीनतम जाति प्रमाण सहित अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पत्र तैयार कर लें ताकि उन्हें आवेदन प्रकिया में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े । संस्थान में भी दाखिले के लिए डेस्क बनाएं गए । अभ्यर्थी त्रुटि रहित फॉर्म भरवाने के लिए संस्थान से आवेदन करवाएं ————- सुभाष चंद्र गुप्ता, प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नाथूसरी चौपटा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button