Haryana Weather नववर्ष का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ, हिसार प्रदेश में सबसे ठंडा
पूरे उत्तर भारत में सताएगी सर्दी तीन दिन राहत के आसार नहीं
हरियाणा में 24 सालों में दिसंबर में हुई सबसे अधिक रिकॉर्ड बारिश
नई दिल्ली/चंडीगढ़/हिसार। नए साल का आगाज हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड और कोहरे से होगा जो 3 जनवरी तक रहेगा। आज कोल्ड-डे व शीतलहर की स्थिति रहेगी। भारतीय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। अगले सप्ताह पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फवारी के आसार हैं, मैदानों में भी 4 से 6 जनवरी तक बारिश हो सकती है।
हरियाणा में सबसे ठंडा स्थान हिसार रहा जहां 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमन रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। मौसम विभाग (आईएमडी) ने उपग्रह से मिली तस्वीरों के आधार पर बताया कि सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
हरियाणा में मंगलवार को हल्की धूप निकलने से औसत अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन इससे कंपकंपाती ठंड से कोई राहत नहीं मिली। वहीं, औसत न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट आई। फिर भी यह सामान्य से 1.9 डिग्री ऊपर रहा। 4 जनवरी और उसके बाद 7 जनवरी को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में मौसम में बदलाव व तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
सामान्य से 329 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
चंडीगढ़। हरियाणा में पिछले 24 सालों में दिसंबर माह में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। सामान्य बारिश से 329 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। दिसंबर में कुल औसत 26.2 एमएम बारिश हुई है, जबकि औसतन बारिश 6.1 एमएम होती है। पिछले 24 साल में दिसंबर में इतनी बारिश कभी नहीं हुई है।
• मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 22 जिलों में से केवल पंचकूला ही एक ऐसा जिला है, जहां पर 8% कम बारिश हुई, जबकि और सभी जिलों में अधिक बारिश दर्ज हुई। सबसे अधिक बारिश झज्जर में 1716, महेंद्रगढ़ 1043, गुरुग्राम में 1002, रेवाड़ी 902, चरखीदादरी में 890% हुई है।