अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए हायर एजुकेशन का पोर्टल 3 जून को खुलेगा, कॉलेजों को प्रोफाइल आज से जमा करवानी होगी
• जीजेयू से जुड़े हैं 26 कॉलेज, आज चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में एनईपी को लेकर होगी एक दिवसीय वर्कशॉप
हायर एजुकेशन का पोर्टल यूजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए 3 जून से ओपन हो जाएगा। स्नातक कोर्सिज में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कॉलेजों को अपनी प्रोफाइल जमा करने के लिए 29 मई से पोर्टल खुल जाएगा। विद्यार्थी 3 से लेकर 25 जून तक आवेदन कर सकेंगे। पहली मेरिट सूची 3 जुलाई को लगेगी।
जीजेयू से संबद्ध सभी कॉलेजों में नए सैशन से नई शिक्षा नीति एनईपी लागू होगी, जिसके सब्जेक्टस कॉम्बीनेशन का काम फाइनल चरण में है। जीजेयू में नई शिक्षा नीति एनईपी को लेकर चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में 29 मई को एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रो. वाइस चांसलर प्रो. सुषमा यादव मुख्य अतिथि होंगी व की नोट स्पीकर मदवि के पूर्व डीन ऑफ एकेडमिक प्रो. अजय राजन होंगे।