Poltry farming: कभी ₹5 दिहाड़ी करने वाला किसान मुर्गी पालन से बना 15 करोड़ का मालिक, प्रतिदिन करते हैं 2 लाख अंडों का उत्पादन
Poltry farming: कभी ₹5 दिहाड़ी करने वाला किसान मुर्गी पालन से बना 15 करोड़ का मालिक, प्रतिदिन करते हैं 2 लाख अंडों का उत्पादन
हमारे देश में बहुत से किसान ऐसे हैं जो कड़ी मेहनत करने के बाद सफलता की बुलंदियां छू रहे हैं. मुश्किल और परेशानियों के सामने इन्होंने कभी हार नहीं मानी और यह आज खेती कर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की कमाई कर रहे है. ऐसे ही एक किसान है महाराष्ट्र के रविंद्र मेनेकर जिन्होंने न सिर्फ मुर्गी पालन कर करोड़ों की कमाई की है बल्कि 50 लोगों को रोजगार भी दिया है
करोड़ों कमाने वाले किसान रविंद्र मणिकर कभी सिर्फ ₹5 दिहाड़ी पर घर का गुजारा करते थे उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे लेकिन वे चतुर्थ श्रेणी में नौकरी करते थे घर के हालात को सुधारने के लिए इन्होंने खेती करना शुरू किया और ₹30000 रूपये की लागत से साथ मुर्गी पालन शुरू किया
कैसे मिली सफलता
किसान रविंद्र ने ₹30000 की मदद से मुर्गी पालन शुरू किया. इन्होंने शुरू में 100 मुर्गियों से अपना व्यवसाय शुरू किया बाद में इन्होंने बैंक से लोन लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया और लगातार सफलता हासिल की. आज उनके पोल्ट्री हाउस में 50,000 मुर्गियों का पालन किया जाता है और प्रतिदिन 2 लाख अंडों का उत्पादन किया जाता है इनके पास पोल्ट्री हाउस भी है जहां यह डेढ़ लाख मुर्गियों का पालन करते हैं जिसके मांस और अंडों की सप्लाई महाराष्ट्र में इसके आसपास के राज्यों में होती है इसके साथ-साथ इन्होंने 50 कर्मचारियों को रोजगार भी दिया है