सरसों तेल व सरसों के भाव में आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

Update: 2023-04-19 11:04 GMT

सरसों तेल व सरसों के भाव में आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

खेत खजाना: एक सप्ताह की स्थिरता के बाद अब आज सरसों के भाव में सुधार हो सकता है। विदेशी बाजारों में पाम तेल के भाव में मंगलवार को बड़ी तेजी देखने को मिली है। पाम तेल के भाव में 4.4% का बड़ा उछाल देखने को मिला है। जयपुर में सरसों के भाव में भी 4-5 रुपये प्रति 10 किलो की तेजी बनी है।

ताजा मार्केट अपडेट

मंगलवार के दिन सुबह सुबह जब मार्केट खुला तो भाव में कमजोरी ही दिख रही थी लेकिन शाम होते होते भाव में सुधार बन गया। भरतपुर के बाजार में सुबह भाव 44 रुपये नीचे खुला था लेकिन शाम को यह 46 रुपये बढ़कर 5180 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। जयपुर में कंडीशन 42 सरसों के रेट 5550 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव में सुधार हुआ और भाव 50 रुपये तेजी होकर 5350 पर पहुंच गए। आमतौर पर हाजिर मंडियों के भाव शाम को अपडेट नहीं होते हैं लेकिन उम्मीद है कि आज बाजार में वहाँ भी तेजी बन सकती है।

पाम तेल में कितनी तेजी और क्या है वज़ह

साथियों पाम तेल में बड़ी तेजी के पीछे की वजह को देखें तो इसके तीन चार कारण नजर आते हैं सबसे पहले आपको बता दें कि पाम तेल के सबसे बड़े निर्यातक देश इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक जबरदस्त तरीके से घटा है इंडोनेशिया का फरवरी का स्टॉक 15% और मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक 21% तक घटा है। इन देशों में पाम तेल का स्टॉक घटने के कारण बाजार में उछाल देखने को मिला है दूसरी वजह को दिक्कत हो कलासागर बंदरगाह पर व्यापार बाधित हो सकता है 18 मई को कलासागर का व्यापार समझौता समाप्त हो रहा है और रूस ने कहा है कि जब तक विकसित देश रूस के ऊपर लगे प्रतिबंधों को नहीं हटाते हैं तब तक यह समझौता आगे नहीं बढ़ाया जा सकता ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि करा सागर से होने वाला व्यापार बाधित हो जाएगा । अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन कमजोर बताया जा रहा है यह खबर भी खाद्य तेलों में बन रही तेजी को सहारा दे रही है। मंडियों में कम आवक के चलते घटी सरकारी खरीद

विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी

KLC पर जुलाई महीने के पाम तेल अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 149 रिगिंट यानी 4.1% बढ़कर 3,787 रिंगिट प्रति टन हो गया। इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 2.1 % तेज हुआ, जबकि इसके पाम तेल वायदा अनुबंध में 3.4% की तेजी दर्ज की गई। उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतें 1.2% तेज हुई। मलेशियाई रिगिंट, डॉलर के मुकाबले लगातार दूसरे दिन 0.29 फीसदी कमजोर हो गया। हालांकि रिगिट कमजोर होने से पाम तेल के आयात पड़ते सस्ते हुए हैं।

ब्रांडेड तेल मिलों पर क्या रहे भाव

ब्रांडेड तेल मिलों ने मंगलवार को सरसों के खरीद भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की है। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 25 रुपये गिरकर 5975 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। वही आगरा में शारदा और बीपी प्लांट पर भी सरसों में ₹50 की नरमी ही दर्ज की गई। शारदा प्लान्ट पर सरसों के अंतिम भाव 5650 और बीपी प्लांट पर सरसों के भाव ₹5700 प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए। जबकि गोयल कोटा प्लान्ट पर 5400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद हुई।

हाजिर मंडियों में क्या रहे भाव

हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 4900 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5113 गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 4800 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5030 देवली मंडी में 42 कंडीशन सरसों का भाव 5225 सरदारशहर मंडी में सरसों का रेट 4600 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4892 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5150 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4911 कोटा मंडी में सरसों का भाव मंडी में सरसों का भाव 5150 आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5450 अलवर मंडी में सरसों का रेट 5300 खैरथल मंडी में सरसों का भाव 5150 सुमेरपुर में नई सरसों का रेट 5050 श्योपुर मंडी में सरसों का भाव 5100 मेड़ता मंडी में सरसों का रेट 5000 अबोहर मंडी में सरसों का प्राइस 4900 अशोकनगर मंडी में सरसों का भाव 4800 बरवाला और हिसार में सरसों का भाव 5000 पोरसा मंडी में सरसों का रेट ₹4850 प्रति क्विंटल तक रहा

सरसों तेल और खल का रेट

जयपुर मंडी में सरसों तेल एक्सपेलर और कच्ची घानी का रेट क्रमशः 1052 और 1062 रुपए प्रति 10 किलो दर्ज किया गया। और इसमें 4-4 रुपये की तेजी देखने को मिली इस दौरान जयपुर में सरसों खल के भाव ₹2500 प्रति क्विंटल के रहे।

सरसों के भाव को लेकर सोशल मीडिया और कुछ फर्जी वेबसाइट अखबारों की कटिंग को एडिट करके अफवाह फैलाने का काम कर रही हैं। कोई 8 हजार का भाव बता रहा है तो कोई 12000 का भाव जो कि वास्तविकता से परे है। मंडी भाव टुडे का निवेदन है कि आप ऐसी फर्जी वेबसाइटों और चैनलों को रिपोर्ट करें। ये लोग अपना थोड़ा सा फायदा लेने के चक्कर में किसानों का और व्यापरियों का भारी नुकसान करा देते हैं। इनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है।

सरसों मे आज कितनी तेजी की उम्मीद

किसान साथियों सरसों की आवक अभी भी 12 लाख बोरी के ऊपर बनी हुई है। मंगलवार को सरसों की कुल आवक 1250000 की हुई। हम मानते हैं कि पाम तेल में तेजी के चलते सरसों में तेजी बनेगी लेकिन बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद करना सही नहीं है। बाजार के ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज सरसों के भाव ₹50 से लेकर ₹75 तक तेज हो सकते हैं। देखने वाली बात यह भी होगी कि विदेशी बाजारों में पाम तेल के भाव आज किस तरह से रहते हैं। मंडी भाव टुडे ने पहले भी बताया था और अब भी हमारा मानना है कि सरसों की रेट फिलहाल अपने निम्नतम स्तरों के आसपास घूम रहे हैं। इसमें यहां से आगे बड़ी गिरावट की उम्मीद कम है। आने वाले दिनों में जयपुर में सरसों के भाव फिर से 5900 का लेवल दिखा सकते हैं।

नोट- व्यापार अपने विवेक से ही करें

Tags:    

Similar News