Khet Khajana : म्हारो धरने न 23 दिन होगया, कोई अधिकारी म्हारे कने कोनी आयो !!
Khet Khajana : म्हारो धरने न 23 दिन होगया, कोई अधिकारी म्हारे कने कोनी आयो !!
Khet Khajana : सिरसा, जिला के गावँ जमाल की ढाणी ज्ञानदीप में चल रहे बिजली पानी की मांगों को लेकर आज 23 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। धरना स्थल बैठे 70 वर्ष से अधिक के बजुर्ग कहते हैं कि माहने धरने न अठ आज 23 दिन होग्या पर अजे तक कोई अधिकारी म्हारी सुनवाई करण कोनी आयो, ये कहना है धरना स्थल पर बैठे बुजर्गों का।
धरनारत बैठे सदस्य हरिसिंह निठरवाल, जयवीर श्योराण , विनोद कुमार, जैन , बलबंत सिंह आदि का कहना है कि हमारे ढाणी में न तो लाइट है न पीने का पानी, ओर भयंकर गर्मी में पढ़ने वाले बच्चें व पशु बीमार हो रहे हैं क्योंकि पीने का साफ़ पानी नही मिल रहा है। तकरीबन 110 ढाणियां आज भी आजादी के बाद भी अपनी मूलभत सुविधाओ से वंचित हैं।
जल्द लेंगे बड़ा फैसला
धरनारत सदस्यों का कहना कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो जल्द ही वे बड़ा फैंसला लेंगे जिसका जिमेवार प्रशासन होगा। धरना स्थल पर रोजाना बिगड़ रही तबियत। धरना स्थल पर बैठे बुजर्गों की तबियत तेज गर्मी से खराब हो रही है, लू लगना, ब्लड प्रेशर, उल्टी आदि जैसी समस्या रोजाना हो रही है, हालांकि एम्बुलेंस सुबह शाम धरना स्थल जा रही है लेकिन अत्यधिक तापमान के कारण स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है।