मौसम की जानकारी

नोहर में जगह-जगह लीकेज से रोज व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, गर्मी में पानी की किल्लत

नोहर: राज्य सरकार जहां जल बचाने को लेकर नारे दे रही हैं वहीं स्थानीय जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते जगह-जगह लीकेज पड़ी पाइप लाइनों से हजारों लीटर रोजाना व्यर्थ बह जाता है। एक तरफ सरकार जहां जल बचाओ, जल है तो कल है, जल अनमोल है कि बात कहकर नारे दे रही है। वहीं विभाग लीकेज पड़ी पाइप लाइनों को भी दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहा है। जिसका परिणाम है कि रोजाना पेयजल सप्लाई के समय इन लीकेज पाइप लाइनों से हजारों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह जाता है।

पानी तो व्यर्थ बहता ही है साथ ही सडक़ों पर पड़ी गंदगी व कचरा भी पानी में घुलता रहता है। नागरिकों द्वारा इसको लेकर बार-बार जलदाय विभाग को अवगत कराने के बाद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब जब गर्मी का मौसम में चल रहा है जिसमें पेयजल की समस्या रहती है। ऐसे में लीकेज पाइप लाइनों के माध्यम से बहना वाला व्यर्थ जल भी इस पेयजल समस्या को और बढ़ा देता है। वहीं लीकेज पाइप लाइनों से बहने वाले पानी सडकों पर कीचड़ पसर जाता है। जिससे राहगीरों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं कीचड़ से अनेक दुपहिया वाहन चालक कभी कभार फिसल भी जाते हैं।

कस्बे के अनेक गली-मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइने लीकेज पड़ी है। जिनकी ओर विभाग कोई ध्यान नहीं देता है। एक तरफ विभाग के अधिकारी लीकेज पाइप लाईनों की सूचना विभाग को देने की बात कहते हैं मगर सूचना देने पर भी इनको दुरुस्त नहीं किया जाता है। इन लीकेज पाइप लाइनों में कई जगह तो बहुत बड़े लीकेज है। जिनसे सडक़ भी खराब हो गई है। इसके अलावा पाइप लाइनों के अलावा अनेक स्थानों पर वाल्व भी खराब पड़े हैं। जिनसे भी पानी व्यर्थ बहता रहता है। कस्बे के कल्ली भट्टा मार्ग, संस्कृत महाविद्यालय के समीप, सेक्टर नं. 5, वार्ड नं. एक व दो, अरडक्की बस स्टेण्ड के पास, अनाज मंडी मार्ग, सरदारपुराबास सहित विभिन्न स्थानों पर पेयजल पाइप लाइन लीकेज पड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button