हरियाणा के इन 6 जिलों में आज और कल होगी सरसों की सरकारी खरीद,किसान 1 दिन में बेच सकेंगे इतने क्विंटल सरसों

Update: 2023-05-11 06:48 GMT

Khetkhajana

हरियाणा के इन 6 जिलों में आज और कल होगी सरसों की सरकारी खरीद,किसान 1 दिन में बेच सकेंगे इतने क्विंटल सरसों

सरकार ने प्रदेश में बंद पड़ी सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद को एक बार फिर चालू करने का निर्णय लिया है। किंतु इस बार 6 जिलों महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर और नूंह में ही खरीद की जाएगी और खरीद भी सिर्फ दो दिन 11 व 12 मई को ही होगी। बुधवार शाम को जारी पत्र के अनुसार, खरीद हैफेड द्वारा एफएक्यू यानी फेयर एवरेज क्वालिटी पर ही की जाएगी।

खरीद के सम्बन्ध में बाकी सभी दिशा निर्देश खरीद आरम्भ होने से पहले मार्च माह में जारी पत्र वाले ही होंगे, यानी खरीद केंद्र और खरीद प्रक्रिया पूर्ववत ही रहेगी। गेट पास उन्हीं किसानों का जारी किया जाएगा। जिन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है । हैफेड जिला प्रबन्धक नीरज त्यागी ने कहा कि सरसों में तेल की मात्रा कम से कम 38% हो। खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाएगी तथा एक किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल सरसों खरीदी जाएगी।

Tags:    

Similar News