ब्रेकिंग न्यूज़

कपास की फसल में अमेरिकन व गुलाबी सूँडी का अटैक, फूट फूट कर रोया किसान, 60 दिन की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

कपास की फसल में अमेरिकन व गुलाबी सूँडी का अटैक, फूट फूट कर रोया किसान, 60 दिन की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

खेत खजाना : सिरसा, आज के दौर में अपने आप में किसान पुत्र कहलाना बहुत ही मुस्किल है । क्योंकि किसान के पास खेती करने के लिए महनत तो है लेकिन खेती करने के लिए फल नहीं है । किसान खेती छोड़ने पर मजबूर है क्योंकि खर्चे अधिक हो गए है और आमदनी न के बराबर है । कभी किसान को सूखे की मार पड़ती है तो काभी अत्यधिक बारिश, आंधी-तूफान या ओला वृष्टि की मार पड़ती है तो कभी नकली बीज-खाद या फिर फसलों में बीमारियों की मार पड़ती है । ऐसे में किसान या तो जिंदगी से हार जाता है या फिर कर्जे तले दब जाता है ।

WhatsApp Image 2024 06 27 at 12.17.52 37d4f7c0

ऐसी ही एक घटना सिरसा जिला के गांव ढुकड़ा में देखने को मिली है। जहां पर किसान दलबीर ने दो महीने पहले कपास (नरमा) की बिजाई की थी। जब यह फसल पूरे 60 दिनों की हो गई तो इसमें गुलाबी सूँडी व अमेरिकन सूँडी का अटैक हो गया था। जिसकी वजह से किसान दलबीर की फसल नष्ट होना शुरू हो गई थी । किसान दलबीर ने बताया की गुलाबी सूँडी व अमेरिकन सूँडी से बचाव के लिए कृषि अधिकारियों को सुचना दी गई । सुचना मिलने के बाद अधिकारियों ने खेत का निरीक्षण किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।

WhatsApp Image 2024 06 27 at 12.17.52 7f1dfb8d

किसान दलबीर ने बताया की उन्होंने कपास की फसल में अबतक 10 से 15 हजार रुपये तक खर्च कर दिए लेकिन अब गुलाबी सूँडी से परेशान होकर कपास की फसल को ट्रैक्टर से उखाड़ दिया है । किसान दलबीर ने बताया की उनके पास फसल को उखाड़ने के अलावा कोई समाधान नहीं था। 2 महीनों में कपास की फसल 2 से 3 फिट तक हाईट कर गई थी लेकिन उखाड़ते समय मन बहुत दुखी हुआ । उन्होंने बताया की किसान अब बर्बाद होने की कगार पर खड़ा हो गया है । किसान को चारों तरफ से मार पड़ रही है ।

किसान दलबीर ने सरकार व जिला प्रसाशन से मांग करते हुए कहा की किसानों को पिछली बार भी नकली बीज व गुलाबी सूँडी की वजह से बहुत जायद नुकसान हुआ था लेकिन इस बार तो फसल की शुरूआती दौर में ही नुकसान होना शुरू हु गया है । इसके लिए सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए ।

यहां देखें वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button