यूरिया से नैनो यूरिया कहीं ज्यादा बेहतर, किसान खेत में यूरिया नहीं नैनो यूरिया का करें इस्तेमाल, जानिए सरकार का नया आदेश

Update: 2023-06-03 17:21 GMT

Khetkhajana

यूरिया से नैनो यूरिया कहीं ज्यादा बेहतर, किसान खेत में यूरिया नहीं नैनो यूरिया का करें इस्तेमाल, जानिए सरकार का नया आदेश

खेती में यूरिया खाद के दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने एक नया फैसला लिया है। अब किसानों को यूरिया खाद की बजाय नैनो यूरिया खेतों में इस्तेमाल करनी पड़ेगी क्योंकि यूरिया के कम उपयोग को लेकर सरकार कई सालों से विचार कर रही है। सरकार किसानों को नैनो यूरिया खरीदने के लिए प्रोत्साहन कर रही है क्योंकि बड़े पैमाने पर हो रहा यूरिया का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों को जहरीला बनाता जा रहा है इसलिए सरकार इस विषय को गंभीरता से लेते हुए यूरिया खाद के प्रयोग को कम करने पर विचार कर रही है।

सरकार का सुझाव यह ही की यूरिया खाद का उपयोग कम करके उसकी जगह नैनो यूरिया का उपयोग करे। यूरिया खाद में कमी के बाद होने के बाद किसानों के मन में यही सवाल है की, यूरिया नाइट्रोजन की जगह कोनसी खाद का उपयोग किया जाये। सरकार ने इसके लिए नैनो यूरिया लांच किया है जो इफको कंपनी का पेटेंट प्रोडक्ट है। अन्य खाद में भी नाइट्रोजन की मात्रा रहती है लेकिन फ़िलहाल यूरिआ ही ऐसा प्रोडक्ट है जिसमे 46 प्रतिशत नाइट्रोजन की मात्रा रहती है।

सरकार यूरिया खाद के उपयोग को कम करने जा रही है। यही कारण है की बाजार में यूरिया की कमी देखने को मिल रही है। साथ ही सरकार नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। यूरिया खाद पूरी तरह बंद नहीं होगा बस इसका उत्पादन कम किया जा सकता है। किसानो को चिंता करने की जरुरत नहीं किसान यूरिया खाद की जगह नैनो यूरिया का इस्तेमाल करके खेतो में अच्छा उत्पादन निकाल सकते है।

Similar News