किसान सरकार से कर रहे मुआवजे की मांग, बोले- बारिश से खराब हुई फसल के दाने की मंडियों में कोई वैल्यू नहीं

Update: 2023-04-14 17:44 GMT

By. Khetkhajana.com

किसान सरकार से कर रहे मुआवजे की मांग, बोले- बारिश से खराब हुई फसल के दाने की मंडियों में कोई वैल्यू नहीं

पंजाब के किसान भारी बारिश से से खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। अनाज मंडियों में फसल लेकर पहुंचे किसानों को फसल बेचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब के मोगा की अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है वहीं केंद्र सरकार ने खराब दाने पर वैल्यू कट लगा दिया है। इसकी भरपाई राज्य सरकार ने करने का ऐलान किया है।

यहां के किसानों का कहना है कि पंजाब सरकार ने अभी तक कई किसानों के खेतों की गिरदावरी नहीं की है गेहूं की फसल को बहुत ही नुकसान हुआ है इस फसल की भरपाई किसान अपनी जेब में से खर्चा देकर पूरी कर रहे हैं।

गेहूं की फसल मंडियों में पहुंचने लगी है लेकिन खराब गेहूं की वजह से किसानों को अपनी फसलों का उचित रेट नहीं मिल पा रहा जिससे किसान बहुत अधिक परेशान हैं। किसानो ने कहा कि अब देखना होगा की सरकार कब तक किसानों को मुआवजा देगी।

Tags:    

Similar News