सरकारी योजना

ट्यूटोरिंग एजेंसी का बड़ा ऑफर ! सुपर रिच के बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन करोड़ रुपए तक फीस, फ्लैट, कार और फ्लाइट देने का ऐलान

ट्यूटोरिंग एजेंसी का बड़ा ऑफर ! सुपर रिच के बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन करोड़ रुपए तक फीस, फ्लैट, कार और फ्लाइट देने का ऐलान

खेत खजाना : नई दिल्ली, कुछ दिन पहले लंदन में आर्किटेक्चर के छात्र को पढ़ाने के लिए पार्ट टाइम टीचर का विज्ञापन निकाला गया था। इसमें मिलने वाली सालाना ट्यूशन फीस 3 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई। यह विज्ञापन ट्यूटर्स इंटरनेशनल की ओर से दिया गया था। ऐसा ही ऑफर ऑक्सफोर्ड ट्यूटोरिंग एजेंसी ने भी दिया है।

इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी की पढ़ाई शुरू करने जा रही छात्रा को पढ़ाने के लिए ट्यूटर को 2.11 करोड़ रु. दिए जाएंगे। 9 हफ्ते छुट्टी भी मिलेगी। इटली के एक क्लाइंट ने बेटी को आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग पढ़ाने लिए 21 करोड़ सालाना फीस देने की बात कही है। ब्रिटेन के आर्किटेक्ट्स के आपत्ति जताने पर एड हटा लिया गया है। क्योंकि यह राशि ब्रिटिश आर्किटेक्ट की औसत सैलरी से 7 गुना ज्यादा है।

ट्यूटर्स इंटरनेशनल के फाउंडर एडम कॉलर बताते हैं, यह सुपर-रिच के लिए प्राइवेट एजुकेशन की तेजी से बढ़ती दुनिया है। कहा कि क्लाइंट नहीं चाहते कि ट्यूटर मौजूदा जॉब छोड़ दें। हालांकि उन्हें स्टूडेंट्स को कोर्स और एग्जाम की तैयारी के साथ प्रतिष्ठित आर्किटेक्चरल फम्र्म्स में प्लेसमेंट तक मदद करनी होगी।

ब्रिटेन की एजुकेशनल चैरिटी संस्था सटन ट्रस्ट के मुताबिक बीते साल इंग्लैंड व वेल्स में 11-16 उम्र के 30% किशोरों ने भारी फीस देकर प्राइवेट ट्यूटर्स की मदद ली। सबसे ज्यादा डिमांड अमेरिका, इटली व यूएई से आती है।

अरबी में बात करने वाले टीचर्स को 16 हजार रुपए प्रति घंटे का ऑफर

एजेंसियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स हैरान करने वाले हैं। जैसे इबिजा, कोस्टवॉल्ड और सरे में गर्मी के दौरान अरबी बोलने वाले टीचर्स को 7 साल तक के तीन बच्चों को पढ़ाने के करीब 16 हजार रुपए प्रति घंटे मिलेंगे। जिबूती में फ्रेंच, मैथ और रीडिंग सिखाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए सैलरी और घर की सुविधा भी मिलेगी। इसी तरह मोटर स्पोर्ट्स, घुड़सवारी और आर्ट इंडस्ट्री से जुड़े परिवार के दो बच्चों को पढ़ाने वाले दो ट्यूटर्स को सालाना 3 करोड़ फीस दी जा रही है। एक प्रोफेशनल गोल्फर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए 2.34 करोड़ रुपए फीस दे रहे हैं। एजेंसी क्लाइंट्स से ट्यूटर्स की सैलरी के अलावा 33% कमीशन लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button